संवाद सूत्र, ओयल (लखीमपुर)। लखनऊ से गोला की ओर जा रही एक कार गुरुवार अल सुबह पीलीभीत बस्ती हाइवे पर बौंठा टोल के आगे ओवरब्रिज की शुरुआत में लगाई गई बेरिकेडिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक सहित दूसरा सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिनका इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है।
लखनऊ के गोमतीनगर निवासी आसिफ पुत्र फारुक, सोनू पुत्र राजेंद्र निवासी बाराबंकी और लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी राहुल अग्रवाल पुत्र अंशराज कार से गोला की ओर जा रहे थे। गुरुवार अल सुबह बौंठा टोल के आगे बने ओवरब्रिज से पहले लगाई गई बेरिकेडिंग से कार टकरा गई।
इस हादसे में लखनऊ के इंदिरा निवासी 30 वर्षीय राहुल अग्रवाल की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची फरधान थाना पुलिस ने तीनों को एम्बुलेंस से सीएचसी फरधान भिजवाया, जहां पर डॉक्टर राहुल अग्रवाल को मृत घोषित कर अन्य दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर दोनों की हालत गंभीर बताई जाती है |