चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों के लिए कांग्रेस और AAP का गठबंधन नहीं होगा (फाइल फोटो)
जागरण संवाददता, चंडीगढ़। नगर निगम के आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवारों की अलग-अलग घोषणा कर दी है। दोनों दलों ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव में किसी प्रकार का आपसी गठबंधन नहीं होगा और दोनों स्वतंत्र रूप से मैदान में उतरेंगे।
कांग्रेस पार्टी की ओर से मेयर पद के लिए गुरप्रीत सिंह गाबी, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए सचिन गालव और डिप्टी मेयर पद के लिए निर्मला देवी को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार आज दोपहर 1 बजे नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
वहीं आम आदमी पार्टी ने भी नगर निगम नेतृत्व के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है। आप ने मेयर पद के लिए वार्ड नंबर 25 से पार्षद योगेश ढींगरा, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए वार्ड नंबर 29 से मुन्नवर खान और डिप्टी मेयर पद के लिए वार्ड नंबर 1 से जसविंदर कौर को उम्मीदवार बनाया है। आप के सभी प्रत्याशी आज शाम 4 बजे नगर निगम कार्यालय में अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
दोनों दलों की अलग-अलग घोषणाओं से यह साफ हो गया है कि नगर निगम चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा। राजनीतिक गलियारों में इसे सत्ता समीकरणों के लिहाज से अहम माना जा रहा है। नामांकन के दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी से नगर निगम परिसर में राजनीतिक हलचल तेज रहने की संभावना है। |