रायपुर में खेला जाएगा मैच।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले टी20 को 48 रन से जीता था। नागपुर में जीत दर्ज कर रायपुर पहुंची टीम की नजर अब दूसरी जीत पर है। वहीं मिचेल सेंटनर की कप्तानी वाली टीम वापसी करना चाहेगी। आइए जानते हैं कि रायपुर की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
सपाट रहती है पिच
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पिच आमतौर पर सपाट रहती है। ऐसे में यहां पर अच्छी गति और उछाल देखने को मिलती है। गेंद बैट पर अच्छी तरह से आती है और बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने में आसानी रहती है। पिच से बल्लेबाजों को मदद रहेगी, ऐसे में शुक्रवार को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
गेंदबाजों को नहीं मिलेगी मदद
रायपुर की पिच से गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी। ऐसे में उन्हें विकेट लेने के लिए मशक्कत करनी होगी। गेंदबाजों को विकेट चटकाने के लिए वेरिएशन करने होंगे। हालांकि, स्पिनर्स को पिच से कुछ मदद मिल सकती। रात के समय ओस आने के पूरे आसार हैं। ऐसे में टॉस भी काफी अहम हो जाता है। इसे जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा गेंद पर पकड़ बनाना आसान नहीं होगा।
रायपुर में खेला 1 मैच
रायपुर स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। इस दौरान भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। 1 दिसंबर, 2023 को खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए थे। जवाब में कंगारू टीम 154 रन ही बना सकी थी।
भारतीय टीम
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, ईशान किशन, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड टीम
टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, क्रिस्टियन क्लार्क, जैकरी फोल्क्स।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd T20I Playing 11: कुलदीप यादव की प्लेइंग 11 में होगी एंट्री? रायपुर में 2 बड़े बदलाव के साथ उतर सकती टीम इंडिया
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd T20I Live Streaming: नोट करें भारत-न्यूजीलैंड मैच का पता, दूसरी जीत दर्ज करने उतरेगी टीम इंडिया |