search
 Forgot password?
 Register now
search

कंगाल हो सकता है बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, ICC के प्रतिबंध लगाने की स्थिति में बांग्लादेश में बंद हो जाएगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

deltin33 8 hour(s) ago views 339
  

भारत नहीं आएगी बांग्‍लादेश टीम।  



अभिषेक त्रिपाठी, जागरण नई दिल्ली। बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार के उसकी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को भारत में टी-20 विश्व कप में नहीं भेजने का फैसला उसके क्रिकेट बोर्ड को कंगाल कर सकता है। उनकी सरकार भले ही अपने फैसले पर इतरा रही हो लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) पीछे के दरवाजे से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के समक्ष गिड़गिड़ा रहा है।

वह वैश्विक संस्था को यह समझाने में जुटा है कि बांग्लादेश के खिलाड़ी और बोर्ड इस टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं लेकिन सरकार की अनुमति के बिना यह संभव नहीं। वह चाहता है कि आईसीसी अभी भी उसके मैच श्रीलंका में कराने पर सहमति दे।

आईसीसी के सूत्र ने कहा कि अभी हम स्थितियों पर विचार कर रहे हैं। इसमें बीसीबी पर प्रतिबंध लगाना भी शामिल है। ऐसे में बांग्लादेश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बंद हो सकता है। बांग्लादेशी टीम और उनकी खिलाड़ियों की रैंकिंग पर असर होगा।

उनके यहां कोई टीम खेलने नहीं जा पाएगी और वह कहीं भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। यही नहीं दुनिया भर में आईसीसी से संबंधित किसी भी लीग में उसके खिलाड़ी भाग नहीं ले पाएंगे जिससे उनकी कमाई पर असर पड़ेगा। ऐसे में उनके देश के खिलाड़ी बीसीबी से बगावत कर सकते हैं।

बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देशों और पड़ोसी देशों के खराब हालात के मद्देनजर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद से ही दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों को लेकर माहौल गर्म हो गया। इस घटनाक्रम के बाद बीसीबी ने भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप मुकाबलों में हिस्सा न लेने का रुख अपनाया और आईसीसी से अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की।

हालांकि, आईसीसी ने सुरक्षा और अन्य सभी पहलुओं की समीक्षा के बाद बांग्लादेश को भारत में ही खेलने के निर्देश दिए। इसके बावजूद बांग्लादेश अंत तक अपने फैसले पर अड़ा रहा और आखिरकार टूर्नामेंट से बाहर होने का कदम उठा लिया।

बांग्लादेश सरकार के खेल सलहाकार नजरुल ने कहा कि टूर्नामेंट में नहीं खेलने से होने वाले नुकसान को खिलाड़ियों, दर्शकों और पत्रकारों को एक जोखिम भरी क्षेत्रीय राजनीतिक स्थिति में धकेलने से होने वाली संभावित आपदा के साथ तुलनात्मक रूप से देखना बेहद महत्वपूर्ण है।

यह सरकार का बांग्लादेश सरकार का निर्णय है क्योंकि विदेश में नागरिकों की सुरक्षा का निर्धारण देश की जिम्मेदारी है। वहीं आईसीसी के सूत्र ने कहा कि अगर हम बीसीबी के कहने पर आयोजन स्थल बदल देते तो दुनिया भर की अन्य टीमों और प्रशंसकों के लिए गंभीर समस्याएं और दूरगामी चुनौतियां पैदा होतीं। इससे आईसीसी के संचालन की निष्पक्षता, तटस्थता और अखंडता को खतरा पैदा होता।
नुकसान पर नुकसान

  • आईसीसी के 2024-2027 चक्र के रेवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल के तहत बीसीबी को सालाना लगभग 26.74 मिलियन डालर (2.45 अरब रुपये) से 29 मिलियन डॉलर (2.65 अरब रुपये) मिलने का अनुमान है। वैश्विक संस्था विश्व कप जैसे टूर्नामेंट से होने वाली कमाई से ही ये हिस्सा अपने सदस्य क्रिकेट बोर्डों को देती है। ऐसे में बीसीबी को यह नुकसान उठाना पड़ सकता है।
  • इसके अलावा टी-20 विश्व कप से बाहर होने के बाद सिर्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की ग्रुप स्टेज फीस के तौर पर ही बांग्लादेश को मिलने वाले लगभग पांच करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। अगर टीम नॉकआउट चरण तक पहुंचती तो उसे इससे कहीं अधिक राशि मिलने की संभावना थी।
  • टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी होने के बाद आखिरी वक्त पर नाम वापस लेने से बीसीबी की आईसीसी सदस्यता खतरे में पड़ सकती है। यदि आईसीसी बांग्लादेश को निलंबित करता है तो उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर होना पड़ेगा।
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश क्रिकेट की ब्रांड वैल्यू को भी झटका लग सकता है। यही नहीं उनके प्रशंसकों के लिए यह बड़ी निराशा की बात है क्योंकि बांग्लादेश में क्रिकेट तेजी से बढ़ रहा है और वहां के प्रशंसक अपनी टीम के प्रति समर्पित हैं। अगर प्रतिबंध लगता है तो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा जिससे लीग बंद हो जाएगी। ब्रॉडकास्टर बांग्लादेश क्रिकेट से दूर हो जाएंगे और उनके प्रायोजक भी खत्म हो जाएंगे।


यह भी पढ़ें- \“हम लड़ते रहेंगे\“, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बयान ने मचाया बवाल; BCB अध्‍यक्ष ने उगली आग!

यह भी पढ़ें- बांग्‍लादेश से पहले ये टीमें कर चुकी हैं मेजबान देश में विश्‍व कप खेलने से मना, भारत भी इस लिस्‍ट में शामिल
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
465823

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com