
साल 2025 भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए ऐतिहासिक रहा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने घरेलू धरती पर अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया। साल के अंत में श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 की क्लीन स्वीप जीत ने इस यादगार साल को और खास बना दिया। अब 2026 में महिला टीम पर उम्मीदों का दबाव और भी ज्यादा होगा।
2026 में भारतीय महिला टीम का लक्ष्य सिर्फ शानदार प्रदर्शन करना नहीं, बल्कि एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतना होगा। जुलाई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत पहली बार खिताब जीतने की कोशिश करेगा। वनडे वर्ल्ड कप की जीत के बाद टीम का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है और फैंस को भी उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।
साल की शुरुआत 9 जनवरी से 6 फरवरी तक होने वाली महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 से होगी। इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां एलिसा हीली की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से बदला लेने की कोशिश करेगी। गौरतलब है कि भारत ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।
2026 में भारतीय टीम एशियन गेम्स में अपने खिताब का बचाव भी करेगी। हालांकि, एशियन गेम्स के फॉर्मेट और तारीखों का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इसी तरह एशिया कप के वेन्यू और शेड्यूल की भी पुष्टि होना बाकी है।
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो 2025 में कोई टेस्ट न खेलने के बाद, 2026 में भारत तीन टेस्ट मैच खेलेगा और सभी विदेशी धरती पर होंगे। इसकी शुरुआत पर्थ के प्रतिष्ठित वाका स्टेडियम में होने वाले डे-नाइट टेस्ट से होगी। इसके बाद टीम इंग्लैंड जाएगी, जहां लॉर्ड्स में पहली बार महिला टेस्ट मैच खेला जाएगा, जो भारतीय टीम के लिए एक ऐतिहासिक मौका होगा।
|