LHC0088 • 12 hour(s) ago • views 759
डोरंडा बाजार से हटा अतिक्रमण। (जागरण)
जागरण संवाददाता, रांची। वर्षों से डोरंडा बाजार में सड़क किनारे जमे सैकड़ों अतिक्रमणकारियों पर गुरुवार को नगर निगम ने बड़ी और निर्णायक कार्रवाई की। सुबह से शाम तक चले अभियान में करीब 500 अवैध निर्माण हटाए गए।
भारी पुलिस बल, ट्रैफिक पुलिस और निगम की इंफोर्समेंट टीम की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई, जिससे विरोध और हंगामे की एक भी कोशिश सफल नहीं हो सकी।
अभियान के दौरान यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि जिस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं, उसकी वास्तविक चौड़ाई करीब 75 फीट थी, लेकिन अतिक्रमण के कारण इसे घटाकर महज 25 फीट कर दिया गया था। यही वजह थी कि त्योहारों और बाजार के दिनों में यहां चलना तक मुश्किल हो जाता था और हर समय जाम की स्थिति बनी रहती थी।
हंगामा हुआ, लेकिन प्रशासन रहा अडिग
अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ लोगों ने हंगामा भी किया। आरोप लगाए गए कि रसिकलाल मिठाई दुकान पर कार्रवाई नहीं हो रही और गरीब दुकानदारों को ही निशाना बनाया जा रहा है। स्थिति बिगड़ती देख मौके पर मौजूद अमीन ने जांच की, जिसके बाद स्पष्ट हुआ कि संबंधित जमीन अतिक्रमित नहीं है।
हालांकि, आसपास नाली और सड़क पर किए गए सभी अवैध कब्जों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। दुकानदारों के संग भेदभाव किया जा रहा है। छाेटे दुकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और बड़े दुकानों को छोड़ दिया जा रहा है।
पहले नोटिस, फिर सख्ती
नगर निगम ने इस कार्रवाई से पहले पूरी प्रक्रिया अपनाई थी। डोरंडा बाजार में माइकिंग कर लोगों को चेतावनी दी गई थी और नोटिस जारी कर साफ कहा गया था कि गुरुवार से पहले स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा निगम बलपूर्वक हटाएगा। इसके बावजूद अधिकांश अतिक्रमणकारियों ने चेतावनी को नजरअंदाज किया, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
दुकानदारी चलती रही, फिर खुद समेटने लगे सामान
कार्रवाई शुरू होने के बाद भी कई लोग दुकानदारी करते रहे। लेकिन जैसे-जैसे अतिक्रमण हटाने का दायरा बढ़ा और प्रशासन की सख्ती दिखी, लोग खुद ही अपना सामान समेटकर हटने लगे।
सुबह से शाम तक चले इस अभियान के दौरान डोरंडा चौक से सटे रास्तों को ब्लाक कर कार्रवाई की गई, जिससे इलाके में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बनी रही।
नगर निगम आक्रामक मोड में, कई इलाकों में चल चुका है अभियान
नगर निगम अब अतिक्रमण को लेकर पूरी तरह रेस और सख्त नजर आ रहा है। बीते कई दिनों से शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है। हाईकोर्ट क्षेत्र से लेकर डोरंडा चौक और अन्य प्रमुख इलाकों में भी इसी तरह अतिक्रमण हटाया जा चुका है।
स्थानीय लोगों ने किया समर्थन
स्थानीय लोगों ने नगर निगम की इस कार्रवाई का खुलकर समर्थन किया। उनका कहना है कि अतिक्रमण के कारण न सिर्फ जाम लगता था, बल्कि असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा रहता था।
सड़क चौड़ी होने से अब यातायात सुचारु होगा और इलाके में व्यवस्था बेहतर होगी। नगर निगम ने साफ कर दिया है कि अतिक्रमण के खिलाफ यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी, और किसी भी दबाव या विरोध के आगे झुकने का सवाल ही नहीं है। |
|