बंधन बैंक ने 22 जनवरी को पेश किए तिमाही नतीजे
नई दिल्ली। बंधन बैंक (Bandhan Bank Shares) के शेयरों में 3 महीने के बाद बड़ी तेजी देखने को मिली है। तीसरी तिमाही के नतीजे पे करने के बाद बंधन बैंक के शेयर 23 जनवरी को 5 फीसदी से ज्यादा उछल गए। Q3 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म ने बंधन बैंक के शेयरों को अपग्रेड किया है और इससे स्टॉक के सेंटिमेंट में सुधार आया है। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि लंबे समय तक तनाव के दौर के बाद बैंक की प्रॉफिटेबिलिटी और एसेट क्वालिटी में धीरे-धीरे रिकवरी आ रही है।
बंधन बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल, जेएम फाइनेंशियल और एमके ग्लोबल जैसे ब्रोकरेज की पॉजिटिव कमेंट्री के बाद हुई। इन ब्रोकरेज हाउसेज ने बैंक के बेहतर ऑपरेटिंग मेट्रिक्स और सही वैल्यूएशन का हवाला देते हुए अपनी रेटिंग अपग्रेड की। फिलहाल, बंधन बैंक के शेयर करीब 6 फीसदी की तेजी के साथ 151 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं।
बंधन बैंक के शेयरों के लिए अहम लेवल
आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में इक्विटी रिसर्च में सीनियर मैनेजर, जिगर एस पटेल ने कहा है कि बंधन बैंक के शेयरों के लिए 152 रुपये का स्तर अहम है क्योंकि, अगर यह लेवल टूटता है तो शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, नीचे की ओर 145 रुपये एक बड़ा सपोर्ट है।
बंधन बैंक के शेयरों पर ब्रोकरेज के टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक को \“बाय\“ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹175 बरकरार रखा है।
JM फाइनेंशियल ने स्टॉक को \“ADD\“ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को रि₹160 कर दिया है।
एमके ग्लोबल ने भी बंधन बैंक को अपग्रेड करके \“BUY\“ रेटिंग दी है, और टारगेट प्राइस ₹180 दिया है।
ये भी पढ़ें- टाटा ग्रुप के इस इकलौते शेयर में आई तूफानी तेजी, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट तो 16 फीसदी भागा, 270 रुपये है कीमत
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |