LHC0088 • Yesterday 13:26 • views 233
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Motorola Signature स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। मोटोरोला का यह फोन भारत में ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, 16GB तक रैम के साथ मार्केट में उतारा गया है। मोटोरोला सिग्नेचर स्मार्टफोन में 5,200mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Motorola Signature की कीमत
Motorola Signature को भारत में 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसका बेस वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB + 512GB के साथ 64,999 रुपये में लाया गया है। इसके साथ ही फोन का टॉप-एंड मॉडल 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 69,999 रुपये है।
सेल ऑफर की बात करें तो इस फोन पर एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के कार्ड पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 5000 का बोनस डिस्काउंट भी मिल रहा है। मोटोरोला के इस फोन की सेल 30 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस फोन को Pantone Carbon और Pantone Martini Olive कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Motorola Signature की खूबियां
फीचर डिटेल
डिस्प्ले
6.8 इंच, AMOLED (165Hz)
प्रोसेसर
Snapdragon 8 Gen 5
रैम (RAM)
12GB / 16GB
स्टोरेज
256GB / 512GB / 1TB
रियर कैमरा
50MP + 50MP + 50MP
फ्रंट कैमरा
50MP
बैटरी
5200mAh
चार्जिंग
90W वायर्ड / 50W वायरलेस
सॉफ्टवेयर
Android 16 (7 साल अपडेट)
डिस्प्ले: मोटोरोला सिग्नेचर स्मार्टफोन में 6.8-इंच का Super HD (1,264x2,780 pixels) LTPO Extreme AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का रिफ्रेश रेट 165Hz तक है। इसके साथ ही डिस्प्ले के पीक ब्राइटनेस की बात करें तो यह 6,200 निट्स है। यह डिस्प्ले Dolby Vision, HDR10+ कंटेंट सपोर्ट, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और SGS Blue Light Reduction और Motion Blur Reduction सर्टिफिकेशन के सपोर्ट करती है।
परफॉर्मेंस: Motorola Signature स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया गया है। यह क्वालकॉम का 3nm प्रोसेस पर बना चिपसेट है। इसके साथ ही फोन में 16GB तक का LPDDR5x रैम और 1TB तक की UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है। यह फोन Android 16 पर आधारित Motorola Hello UI पर रन करता है।
ड्यूरेबिलिटी और बैटरी: यह फोन IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखता है। मोटोरोला का यह फोन MIL-STD 810H मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबलिलिटी के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में Corning Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन भी मिलती है। इस फोन में 5,200mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
कैमरा: Motorola Signature स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है, जो Sony LYT 828 लेंस है। इसका अपर्चर f/1.6 है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है। इसके साथ फोन में 50-मेगापिक्सल (f/2.0) अल्ट्रावाइड कैमरा और 50-मेगापिक्सल Sony LYT 600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। यह 3x ऑप्टिकल जूम, 100x हाइब्रिड जूम सपोर्ट करता है। इस फोन में सेल्फी के लिए 50-मेगापिक्सल (f/2.0) Sony LYT 500 फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 30 fps पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें- Oneplus 15T को लॉन्च करने की तैयारी शुरू, मिल सकता है 100W चार्जिंग और दमदार प्रोसेसर |
|