यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से पेयजल आपूर्ति बाधित। जागरण
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ने से दिल्ली के कई क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। वजीराबाद जलाशय में अमोनिया का स्तर तीन पीपीएम (पार्टस प्रति मिलियन) तक पहुंच गया है। साथ ही दिल्ली सब ब्रांच (डीएसबी) और कैरियर लिंक चैनल (सीएलसी) से कम पानी मिलने के कारण वजीराबाद और चंद्रावल जल शोधन संयंत्रों (डब्ल्यूटीपी) से 50 प्रतिशत तक कम पेयजल मिल रहा है। इससे दिल्ली के कई क्षेत्रों में जल आपूर्ति की समस्या हो रही है।
जल बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, अमोनिया का स्तर एक पीपीएम तक होने पर दिल्ली के डब्ल्यूटीपी में शोधित किया जा सकता है, लेकिन इस समय इससे तीन गुना अधिक प्रदूषण है।
यह भी पढ़ें- टूटी व धूल भरी सड़कों ने बढ़ाया प्रदूषण का संकट, दिल्ली के द्वारका में उड़ते धूल के गुबार से राहगीर बेहाल
वहीं, इन दिनों डीएसबी और सीएलसी से कम मात्रा में पानी मिल रहा है। इससे दोनों डब्ल्यूटीपी से कम शोधित जल उपलब्ध हो रहा है। इस कारण मजनू का टिला, आइएसबीटी, एनडीएमसी क्षेत्र, आईटीओ, लोक नायक अस्पताल, डिफेंस कॉलोनी, सीजीओ कांप्लेक्स, राजघाट, डब्ल्यूएचओ, आइपी इमरजेंसी, रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, गुलाबी बाग, तिमारपुर, एसएफएस फ्लैट, पंजाबी बाग, आजादपुर, शालीमार बाग, वजीरपुर, लारेंस रोड, मॉडल टाउन, जहांगीरपुरी, मूलचंद, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी व इसके साथ के क्षेत्र, छावनी व दक्षिणी दिल्ली के कुछ क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। प्रभावित क्षेत्र के लोग टैंकर से पानी मंगवा सकते हैं। |