search
 Forgot password?
 Register now
search

गणतंत्र दिवस से पहले आतंकी हमला टला; एसएसओसी अमृतसर ने बब्बर खालसा का साथी पकड़ा, ग्रेनेड-पिस्तौल समेत एक गिरफ्तार

deltin33 Yesterday 17:57 views 303
  

एसएसओसी अमृतसर की तरफ से जब्त ग्रेनेड व पिस्टल।  



जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) अमृतसर ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए एक सक्रिय आतंकी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक हैंड ग्रेनेड, एक अत्याधुनिक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

इस ऑपरेशन के जरिए गणतंत्र दिवस से ठीक पहले किसी सुरक्षा प्रतिष्ठान पर होने वाले संभावित आतंकी हमले को नाकाम कर दिया गया।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, खुफिया सूचना के आधार पर एसएसओसी की टीम ने विशेष निगरानी शुरू की थी। सूचना मिली थी कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा एक आतंकी पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एसएसओसी अमृतसर ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड, एक आधुनिक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें- अकाली दल प्रधान कल करेंगे हलका प्रभारियों-प्रधानों से बातचीत; बेअदबी मामले में सरकार को घेरने की बना सकते हैं रणनीति
विदेशी हैंडलरों के निर्देश पर हो रहा काम

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी विदेशी हैंडलरों के निर्देश पर काम कर रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी को विदेश में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के हैंडलर निशान जौडियां, आदेश जमाराई और सिम्मा देओल द्वारा निर्देश दिए जा रहे थे। ये हैंडलर पंजाब में आतंकी नेटवर्क को सक्रिय कर राज्य में अशांति फैलाने की साजिश रच रहे थे।

पुलिस का कहना है कि आरोपी किसी सुरक्षा प्रतिष्ठान को निशाना बनाने की तैयारी में था। यदि समय रहते उसे गिरफ्तार न किया जाता, तो गणतंत्र दिवस के दौरान बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। एसएसओसी ने तत्परता दिखाते हुए इस साजिश को पूरी तरह विफल कर दिया।

यह भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह को संसद सत्र में जाने की अनुमति पर फैसला सात कार्य दिवस में ,पंजाब सरकार को हाईकोर्ट का निर्देश
एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की

इस संबंध में थाना एसएसओसी अमृतसर में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि आतंकी नेटवर्क की पूरी कड़ी, हथियारों की सप्लाई और अन्य संभावित सहयोगियों का पता लगाया जा सके।

पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राज्य में शांति और सुरक्षा भंग करने की किसी भी कोशिश को सख्ती से कुचला जाएगा। संगठित अपराध और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई आगे भी पूरी मजबूती के साथ जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें- पंजाब के बरनाला में बरसी के दौरान बेअदबी; चाचा-भतीजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
466134

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com