मोदी मिल फ्लाईओवर पर गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार स्कूल बस ने बाइक सवार लॉ छात्र को टक्कर मारी दी। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के मोदी मिल फ्लाईओवर पर गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार स्कूल बस ने बाइक सवार लॉ छात्र को टक्कर मारी दी। हादसे में छात्र की मौत हो गई। मामले की सूचना के बाद पहुंची न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मौके से ही आरोपित स्कूल बस चालक विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
मोदी मिल फ्लाईओवर पर टक्कर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 वर्षीय विनम्र अपने परिवार के साथ कोटला मुबारकपुर का रहने वाला था। वह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एलएलबी तृतीय वर्ष का स्टूडेंट था। शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे विनम्र बाइक से अपने काम से जा रहा था। इसी दौरान मोदी मिल फ्लाईओवर पर एक स्कूल बस ने इसकी बाइक को टक्कर मार दी।
स्कूल बस और बाइक दोनों जब्त
टक्कर लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से घायल हो नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने विनम्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। जांच के दौरान पुलिस ने स्कूल बस और बाइक दोनों को जब्त कर लिया है।
हादसे का कोई गवाह सामने नहीं आया
वाहनों की फॉरेंसिक और मैकेनिकल जांच कराई जा रही है, ताकि टक्कर के कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल हादसे का कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया है, ऐसे में पुलिस वाहनों की पोजिशनिंग और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटनाक्रम को दोबारा जोड़ने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
यह भी पढ़ें- मुठभेड़ के बाद दिल्ली-हरियाणा में सक्रिय हिमांशु भाऊ गिरोह के दो शूटर गिरफ्तार, बाबा हरिदास नगर में चली गोलियां |
|