भूसे के ट्रक से 1 करोड़ की अंग्रेजी शराब जब्त
संवाद सूत्र, रजौन(बांका)। भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर धौनी बाजार के पास पुलिस ने शनिवार को भूसा लोडेड 12 चक्का ट्रक से आठ हजार लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब जब्त की है। ट्रक चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार ट्रक में भूसा के अंदर शराब को छुपाकर झारखंड से समस्तीपुर ले जाया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी में यह सफलता पाई है।
शराब की एक बड़ी खेप भागलपुर की ओर जा रही
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की एक बड़ी खेप भागलपुर की ओर जा रही है। सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम में शामिल थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार,अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार,एसआई संजय कुमार सिंह सहित अन्य ने धौनी बाजार के पास घेराबंदी की।
पुनसिया के पास पुलिस ने ट्रक को रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर चालक ट्रक को तेज रफ्तार में लेकर भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर धौनी बाजार के पास ट्रक को पकड़ लिया। गिरफ्तार चालक समस्तीपुर जिले के सराय रंजन थाना क्षेत्र के मनिका गांव निवासी विजय कुमार महतो है।
8,179 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
ट्रक की तलाशी के बाद कुल 8,179 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसके साथ ही एक मोबाइल फोन और शराब लदा ट्रक भी जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार बरामद की गई अंग्रेजी शराब की बाजार कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार ट्रक चालक को रविवार को न्यायालय भेजा जाएगा। |
|