मंडी की स्नेहा बनीं विंटर क्वीन 2026। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, मनाली। मंडी की स्नेहा विंटर क्वीन 2026 बनी हैं। मनाली की संयोगिता फर्स्ट रनर व धर्मशाला की इशिता गुरुंग सेकेंड रनर अप रहीं। विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने उन्हें क्वीन का ताज पहनाकर सम्मानित किया। देर रात तक चली इस प्रतियोगिता ने मनु रंग शाला का माहौल गरमाए रखा।
विंटर क्वीन प्रतियोगिता शनिवार को ही निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई थी। शनिवार को 21 में से 10 सुंदरियों ने टॉप टेन में जगह बनाई थी। आज फाइनल राउंड में स्नेहा, इशिता, जैस्मिन, संयोगिता, कनिका, पल्लवी, प्रीति, श्रेया, नैंसी और शानवी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।
विंटर क्वीन प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आई प्रतिभागियों ने अपनी खूबसूरती, आत्मविश्वास और प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत लिया। कड़ाके की ठंड के बावजूद इन सुंदरियों की मौजूदगी ने मनाली के ठंडे मौसम को मानो गर्मा दिया।
मनाली में बर्फबारी के कारण एक दिन पूरी तरह से कार्निवाल का आयोजन नहीं हो सका। विंटर क्वीन के कई राउंड हुए, जिसमें इंट्रोडक्शन राउंड, ट्रेडिशनल राउंड, सेमीफाइनल राउंड और फाइनल राउंड हुआ। |