search
 Forgot password?
 Register now
search

126 मिनट की सस्पेंस थ्रिलर Prime Video पर बनी नंबर 1, खौफनाक कहानी में छिपे हैं कई रहस्य

deltin33 5 hour(s) ago views 375
  

प्राइम वीडियो पर नंबर 1 बनी ये सस्पेंस थ्रिलर



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। महिलाओं के साथ होने वाले अपराध ना हम ना वाकिफ तो नहीं है, वहीं समाज में व्याप्त पितृसत्तात्मक सोच से भी। इन्हीं दोनों की पृष्ठभूमि पर आधारित एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर ने ओटीटी पर दस्तक दी है।

फिल्म में खतरनाक सस्पेंस है और कहानी ग्रिपिंग भी। इस फिल्म ने हाल ही में OTT पर दस्तक दी है और यह Prime Video पर नंबर 1 बनी हुई है। आइए जानते हैं कौन सी है यह फिल्म और क्या है इसकी कहानी?
क्या है फिल्म की कहानी?

हैदराबाद के बिजी, मॉडर्न शहर में सेट यह एक रोमांचक कहानी है जो एक महिला के न्याय के लिए लड़ने और शहर के छिपे हुए, काले रहस्यों को खोजने के बारे में है। जो एक तेज दिमाग वाली क्रिमिनोलॉजी ग्रेजुएट, एक ग्लैमरस टीवी होस्ट के तौर पर अपना करियर छोड़कर एक असली और दमदार YouTube पॉडकास्ट शुरू करती है, जो पुराने मामलों को सुलझाने और उन लोगों को आवाज देने के लिए है जिनकी बात नहीं सुनी गई।

  

यह भी पढ़ें- 2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप ने ओटीटी पर आते ही किया धमाका, सिर्फ 24 घंटे में Zee5 पर बनी नंबर 1

जब एक भयानक अपराध उसके घर के पास होता है, तो उसकी प्रोफेशनल और पर्सनल दुनिया टकरा जाती हैं। एक जवान लड़की का उसके मंगेतर के पड़ोस में बेरहमी से मर्डर कर दिया जाता है और संध्या को यह जानकर झटका लगता है कि पीड़ित उसकी पुरानी इंटर्न और करीबी सहयोगी है। पुलिस के शुरुआती बयान को मानने से इनकार करते हुए, वह अपनी नौकरी छोड़ देती है और सच्चाई का पता लगाने के लिए एक लाइव YouTube पॉडकास्ट शुरू करती है।

  

उसकी तेज इन्वेस्टिगेशन तुरंत उसे केस के लीड डिटेक्टिव इंस्पेक्टर राजीव के साथ टकराव में ले आती है। चुपचाप न बैठ पाने के कारण वह लीड इन्वेस्टिगेटर इंस्पेक्टर राजीव के साथ टीम बनाती है। जो एक हत्यारे की तलाश के रूप में शुरू होता है। अब यह इन्वेस्टिगेशन उसका एकमात्र जुनून बन जाती है। अपनी दोस्त का सम्मान करने और दूसरी महिलाओं की रक्षा करने के लिए, वह सच्चाई को उजागर करने और जनता से मदद की अपील करने के लिए अपने पॉडकास्ट को हथियार बनाती है।

  

इस पूरी इन्वेस्टिगेशन के बीच कुछ खौफनाक सीन और डरावने साये भी देखने को मिलेंगे जो कहानी में थ्रिलिंग एक्सपीरियंस देने का काम करते हैं। इन सबके बीच क्या वह उस लड़की के अपराधी को ढूढ पाएगी? उसे सजा दिला पाएगी? या फिर ये रहस्य सिर्फ रहस्य ही बना रह जाएगा, ये जानने के लिए फिल्म देखनी होगी।

  
कौन सी है यह फिल्म

जो क्राइम सस्पेंस थ्रिलर प्राइम वीडियो पर नंबर 1 बनी हुई है वह है चिकाटीलो (Cheekatilo), जिसमें शोभिता धुलिपाला ने लीड रोल प्ले किया है। इसे शरन कोप्पिशेट्टी ने डायरेक्ट किया है और शोभिता के अलावा फिल्म में आमनी, एशा चावला और मधु चौधरी ने भी अहम भूमिका निभाई है। यह 23 जनवरी को तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज हुई।

  

यह भी पढ़ें- 7 साल पुरानी क्राइम थ्रिलर Netflix पर बन गई मस्ट वॉच, टॉप-10 में कर रही है ट्रेंड
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467353

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com