Video: सर्विस लेन से हाईवे पर चढ़ी और फुर्र हो गई Thar, सामने आया गुरुग्राम हादसे से पहले का वीडियो_deltin51

cy520520 2025-9-27 23:36:34 views 1271
  हादसे के वक्त थार कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की बताई जा रही। जागरण





जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर झाड़सा एग्जिट के पास थार कार के पलटने से पांच लोगों की मौत की घटना का पहला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो हादसे के पहले का है, जिसमें थार बेहद तेज रफ्तार में जाते दिख रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हादसे के वक्त थार कार की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा की बताई जा रही। थार में सवार सभी लोग गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर स्थित इबोला क्लब आए थे और सुबह वापस जाते समय हादसा अंजाम हो गया।



हादसे में थार कार कई बार पलटने से इस कदर चोट लगी कि कई मृतकों के चेहरे पहचान में नहीं आ रहे हैं। उनके पास से मिले कागजात के आधार पर पहचान की गई। पुलिस ने सभी के घरवालों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।


Tragic accident on Delhi–Gurugram Expressway

Around 4:30 AM near Jharsa exit, a speeding Thar lost control, hit the divider & overturned several times.

5 young people lost their lives, 1 critically injured. They were students & professionals from UP, Delhi & Haryana, returning… pic.twitter.com/YVeZvHygwu— Kushagra Mishra (@m_kushagra) September 27, 2025


पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी दोस्त थे। ये शुक्रवार रात 10 बजे के बाद थार कार से गुरुग्राम के सिग्नेचर टावर स्थित इबोला क्लब में आए थे। यहां पांच-छह घंटे रुकने के बाद सुबह सवा चार बजे क्लब से निकले।



इनके शराब के नशे में होने की भी आशंका है। यह झाड़सा एग्जिट से एक्सप्रेसवे से बाहर आकर अंडरपास से होते हुए दिल्ली की तरफ जाने वाले थे, लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण एग्जिट के पास कार अनियंत्रित हो गई।

थार डिवाइडर से टकराकर कई बार पलटते हुए 50 मीटर से ज्यादा दूर तक चली गई। हादसा इतना भीषण था कि थार की पूरी छत खत्म हो गई। गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। सड़क पर पलटी खाने से गाड़ी के अंदर बैठे लोगों के सिर क्षत विक्षत हो गए।lucknow-city-politics,Swadeshi BSNL 4G Network, PM Narendra Modi, CM Yogi Adityanath, Indira Gandhi Pratishthan, तकनीक व डिजिटल क्रांति, योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Uttar Pradesh news   



इससे उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल था। बताया जाता है कि गाड़ी में तीन युवती और तीन युवक सवार थे। इसमें चार युवक-युवतियों की मौत मौके पर ही हो गई थी। कपिल और प्रतिष्ठा घायल हुए थे। इन्हें मेदांता ले जाया गया। जहां प्रतिष्ठा ने भी दम तोड़ दिया। कपिल का आईसीयू में इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें- चार बार बिकी और कई बार हुए चालान... जिस Thar में सवार थे 6 दोस्त उस कार को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
हादसे में इनकी जान गई

  • प्रतिष्ठा मिश्रा (उम्र 25 वर्ष) पुत्री चंद्रमणि मिश्रा, निवासी बी+20 जज कंपाउंड, रायबरेली, उत्तर-प्रदेश
  • आदित्य प्रताप सिंह (उम्र-30 वर्ष) पुत्र यतेन्द्र पाल सिंह, निवासी जज काॅम्प्लेक्स, आगरा, उत्तर-प्रदेश
  • गौतम पुत्र (उम्र-31 वर्ष) युद्ध वीर सिंह, निवासी 1365 मोहना, सोनीपत, वर्तमान निवासी ग्रेटर नोएडा
  • लवण्या (उम्र-26 वर्ष) पुत्री देवेंद्र पाल, निवासी शास्त्रीपुरम आगरा, उत्तर-प्रदेश
  • अदिती सोनी, (उम्र-25 वर्ष), निवासी ग्रेटर कैलाश, दिल्ली

इनका चल रहा इलाज

  • कपिल शर्मा (उम्र 28 वर्ष) पुत्र हर्षरूप निवासी अर्जुन नगर, बुलंदशहर, उत्तर-प्रदेश


यह भी पढ़ें- पहले क्लब में मस्ती फिर 5 दोस्तों का भयावह एक्सीडेंट, मरने वालों में यूपी के जज की बेटी और SI का बेटा भी शामिल
प्रतिष्ठा और लावण्या एक ही कॉलेज कर रही थीं लॉ

प्रतिष्ठा रायबरेली के जज चंद्रमणि की बेटी थीं। लवण्या के पिता आईटीबीपी में इंस्पेक्टर हैं और फिलहाल सिक्किम में तैनात हैं। आदित्य नोएडा की निजी कंपनी में काम करते थे, इनके पिता यतेंद्र आगरा दिवानी में स्टेनो हैं।



प्रतिष्ठा और लवण्या एक साथ ग्रेटर नोएडा के लायड लाॅ काॅलेज में एलएलबी द्वितीय वर्ष में पढ़ रही थीं और वहीं हाॅस्टल में रहती थीं।

गौतम इंजीनियरिंग कर चुके थे और नोएडा में सैमसंग कंपनी में काम करते थे। घायल कपिल निजी कंपनी में काम करते हैं और इनके पिता यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं।

वहीं अदिती सोनी दिल्ली के कालकाजी इलाके में स्थित एक काॅलेज में बीए सेकेंड ईयर की छात्रा थीं। इनके पिता निजी कंपनी में काम करते हैं।



यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकराई, पांच लोगों की मौके पर मौत



like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
133231

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.