search
 Forgot password?
 Register now
search

NEP vs WI: नेपाल ने फिर किया अजूबा, लगातार दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को पस्त कर जीती सीरीज और रचा इतिहास_deltin51

deltin33 2025-9-30 07:36:26 views 1281
  नेपाल क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 मैच में दी मात





स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कोई मुश्किल काम एक बार हो जाए तो उसे तुक्क कहते हैं जो खेलों में कई बार देखने को मिलता है। लेकिन जब वही काम लगातार हो जाए तो फिर मेहनत को सराहाना होता है और आज पूरा विश्व क्रिकेट नेपाल टीम की मेहनत, उसके खेल की तारीफें कर रहा है। इसका कारण उसकी वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दूसरी जीत। नेपाल ने दूसरा मैच ही नहीं जीता है बल्कि तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले ली है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



नेपाल ने हल्की फुल्की जीत नहीं बल्कि एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। उसने सोमवार को वेस्टंडीज को शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 90 रनों के विशाल अंतर से हराया है इस फॉर्मेट में बहुत बड़ी बात है। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 173 रन बनाए और फिर विंडीज को 17.1 ओवरों में 83 रनों पर ढेर कर दिया। ये नेपाल की आईसीसी के फुल मेंबर टेस्ट नेशन के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीत है।  


नेपाल के हीरो

नेपाल की इस जीत के हीरो नाबाद 68 रन बनाने वाले आसिफ शेख, 63 रन बनाने वाले संदीप जोरा और चार विकेट लेने वाले मोहम्मद आदिल आलम रहे। आसिफ और संदीप की दम पर ही नेपाल ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। इन दोनों के अलावा अगर कोई बल्लेबाज दहाई के अंक में पहुंचा सका तो वो थे आलम जिन्होंने 11 रन बनाए। आसिफ ने 47 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के मारे। वहीं संदीप ने 39 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 63 रनों की पारी खेली।

kanpur-city-crime,Kanpur Samachar, I Love Muhammad, Row in Kanpur, Zubair, I Love Muhammad Violence, Mosques, Kanpur Violence, Muhammad Row, Zubair News, Mosque Controversy, Religious Tension, Kanpur Clash, Violence Spread, Breaking News Kanpur, Zubair Kanpur, कानपुर समाचार, जुबैर, आई लव मोहम्मद, कानपुर आई लव मोहम्मद,Uttar Pradesh news   
वेस्टइंडीज का तूफान फेल

वेस्टइंडीज की टीम के पास एक से एक तूफानी बल्लेबाज हैं लेकिन इस मैच में किसी का भी बल्ला नहीं चला। टीम के पास काइल मेयर्स जैसा बल्लेबाज था जिसने आईपीएल में अपनी तूफानी बैटिंग से कोहराम मचाया है। उनके अलावा जेसन होल्डर, फाबियान एलान भी थे, लेकिन सभी फेल रहे। टीम के लिए सबसे ज्यादा 21 रन होल्डर ने बनाए। अकीम अगस्ते ने 17 रनों की पारी खेली। आमिर जांगू 16 रन ही बना सके। विंडीज के यही तीन बल्लेबाज डबल डिजीट में पहुंचे।



नेपाल के लिए मोहम्मद आलम के अलावा कुशाल भुर्तेल ने तीन विकेट चटकाए। दीपेंद्र सिंह, कारण केसी, ललित राजबंशी को एक-एक विकेट मिला।  

यह भी पढ़ें- भारत दौरे से पहले वेस्टइंडीज को एक और झटका, शामर जोसेफ के बाद एक और गेंदबाज चोट के कारण हुआ बाहर



यह भी पढ़ें- WI vs NEP: इतिहास रचने के बाद कप्‍तान Rohit Paudel ने की सूर्यकुमार यादव वाली गलती, शहीदों को समर्पित किया अवॉर्ड

like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467521

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com