Motorola Edge 70 5G ग्लोबल मार्केट्स में जल्द दे सकता है दस्तक, सामने आई कीमत_deltin51

cy520520 2025-10-2 16:36:34 views 1180
  Motorola Edge 70 5G जल्द ही लॉन्च हो सकता है। Photo- Motorola Edge 60.





टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Motorola Edge 70 5G जल्द ही ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च हो सकता है। Lenovo के स्वामित्व वाले ब्रांड ने अभी इसकी मौजूदगी कन्फर्म नहीं की है, लेकिन Motorola Edge 60 के सक्सेसर की कथित प्राइसिंग और कलर ऑप्शन्स ऑनलाइन लीक हुए हैं। Edge लाइनअप में आने वाला ये नया एडिशन 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आने की बात कही जा रही है। Motorola Edge 70 5G को Moto X70 Air का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है, जो जल्द ही चीन में डेब्यू करेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


Motorola Edge 70 5G की संभावित कीमत

टिप्स्टर पारस गुगलानी (@passionategeekz) ने अनअनाउंस्ड Motorola Edge 70 5G की कथित कीमत और कलर ऑप्शन्स X (पहले Twitter) पर लीक किए हैं। Guglani ने कहा, अपकमिंग Motorola Edge 70 5G EUR 690 (लगभग 70,000 रुपये) में मिलेगा और पैनटोन ब्रॉन्ज़ ग्रीन, पैनटोन गैजेट ग्रे और पैनटोन लिली पैड शेड्स में उपलब्ध होगा।



MOTOROLA EDGE 70 5G

12+512 PANTONE LILY PAD
12+512 PANTONE BRONCE GREEN
12+512 PANTONE GADGET GRAY

~€690— Paras Guglani (@passionategeekz) October 1, 2025




टिप्स्टर ने ये भी कहा कि Motorola Edge 70 5G 12GB + 512GB RAM और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में मिलेगा। हालांकि, उम्मीद है कि Motorola फोन लॉन्च के समय और भी वेरिएंट्स पेश कर सकता है। फिलहाल Motorola की तरफ से इस फोन की मौजूदगी, इसके स्पेसिफिकेशन्स या लॉन्च टाइमलाइन पर कोई जानकारी नहीं आई है।Dussehra 2025, Ram ji puja vidhi, Ram ji bhog, Ram ji mantra, Ram ji, time for burning Ravana, Ravan Dahan samay, Dussehra 2025 Shubh muhrat, Dussehra 2025 Rituls, Ravan Dahan Shubh Muhurat, vijayadashami 2025 date, vijayadashami 2025 time, Astra Shastra Puja time   



नई लीक कुछ दिन बाद आई है जब Motorola Edge 70 5G के कथित रेंडर्स ऑनलाइन सामने आए थे, जिसमें फ्लैट डिस्प्ले और हल्का उठा हुआ कैमरा ऐरे दिख रहा था, जिसमें तीन सेंसर शामिल थे। फोन के डिस्प्ले में सेल्फी शूटर के लिए होल पंच कटआउट नजर आ रहा था। रेंडर्स में कैमरा सेंसर रिंग्स के लिए कलर एक्सेंट्स और Moto AI बटन भी दिखा था।

Motorola Edge 70 को Moto X70 Air का ग्लोबल वेरिएंट माना जा रहा है। आपको बता दें कि Moto X70 Air इस महीने के आखिर में चीनी मार्केट्स में डेब्यू करने वाला है, जिसमें थिन प्रोफाइल और AI कैपेबिलिटीज होंगी। कहा जा रहा है कि ये Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट पर चलेगा।



Motorola Edge 70 से Motorola Edge 60 के मुकाबले अपग्रेड्स मिलने की उम्मीद है। Motorola Edge 60 इस साल जून में इंडिया में लॉन्च हुआ था जिसकी कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट के लिए 25,999 रुपये थी। इसमें 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 6.67-इंच डिस्प्ले है और ये MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट पर चलता है। इसमें 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट और 5,500mAh की बैटरी है।



यह भी पढ़ें: 7000mAh की बैटरी और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Oppo का ये नया फोन, कीमत करीब 20 हजार



like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
133126

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.