LHC0088 • 2025-11-26 18:37:31 • views 946
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रेस वार्ता कर सरकार को घेरा।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कफ सिरप प्रकरण को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लहुराबीर स्थित अपने कैंप कार्यालय पर प्रेस वार्ता में सवाल उठाया कि अब जीरो टालरेंस नीति कहां गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ड्रग लाइसेंस जारी करने वाला मास्टर माइंड सरकारी अधिकारी नरेश मोहन है, इसकी जांच हो। इस मामले की न्यायिक जांच कराई जाए। इस प्रकरण से जुड़े लोगों की संपत्ति की जांच हो। कारण यह कि इस मामले में कई राजनेता भी शामिल हैं, जांच होगी तो सामने सब आ जाएंगे। ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
एसआईआर सिर्फ भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। बीएलओ पर दबाव बनाकर गैर भाजपाई वोटरों का नाम हटाने की कोशिश की जा रही है। बीएलओ दबाव में आत्महत्या कर रहे हैं। दालमंडी में जबरन लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने तमाम प्रकरणों का जिक्र कर सरकार को घेरा। |
|