search
 Forgot password?
 Register now
search

यमंक जाखड़ का गांव में जोरदार स्वागत, UPSC परीक्षा में प्राप्त की सफलता; किसानों की मदद का दिया आश्वासन

Chikheang 2025-10-5 23:06:27 views 936
  यूपीएससी में सफलता पर यमंक जाखड़ का गांव लडायन में किया भव्य सम्मान





संवाद सूत्र, साल्हावास। क्षेत्र के गांव लडायन के होनहार यमंक जाखड़ ने संघ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रविवार को उनके गांव आगमन पर सर्वजातीय 36 जाखड़ खाप चबूतरे पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

गांव की सीमा पर ही ग्रामीणों ने डीजे और ट्रैक्टरों के लंबे काफिले के साथ यमंक जाखड़ का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। फूल-मालाओं से सजे ट्रैक्टरों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से गांव का माहौल पूरी तरह उत्सवमय बन गया। समारोह में गांव के बड़े बुजुर्ग पूर्व सरपंच रत्न सिंह ने यमंक जाखड़ को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।



इस अवसर पर जाखड़ खाप के टप्पा एवं सत गांव प्रधानों ने भी मंच पर पहुंचकर यमंक का फूल-मालाओं से अभिनंदन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यमंक जाखड़ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा छुछकवास स्थित आरईडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की।

इसके बाद उन्होंने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार से बीएससी (ऑनर्स) कृषि और एमएससी कृषि की पढ़ाई पूरी की, जहां वे स्वर्ण पदक विजेता रहे। बता दे कि बैंकिंग क्षेत्र में करीब आठ वर्ष का अनुभव रखने वाले यमंक जाखड़ ने पंजाब नेशनल बैंक में प्रबंधक के रूप में कार्य किया। अपनी मेहनत, लगन और धैर्य से उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की और आज कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली में सहायक आयुक्त के पद पर कार्यरत हुए हैं।



यमंक जाखड़ के पिता जयपाल सिंह उर्फ पप्पू जाखड़ व परिजनों ने कहा कि बेटे की यह सफलता पूरे परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व का विषय है। गांव के युवाओं ने यमंक जाखड़ को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि उनकी सफलता ने सभी को नई दिशा दी है।

यमंक ने कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आपके मार्गदर्शन में हमारे क्षेत्र के किसी भी किसान को कोई समस्या नहीं आने दूंगा। कार्यक्रम में पूर्व एसीपी राजबीर जाखड़ साल्हावास गौशाला प्रधान वो समस्त गौशाला कमेटी, झाडली सत गांवां प्रधान, नरेंद्र जाखड़ साल्हावास टप्पा प्रधान, सुनील जाखड़ जमालपुर टप्पा प्रधान, ग्यारह टप्पा प्रधान रामावतार निवादा, सतरह टप्पा प्रधान रामभगत जाखड़ अमादल शाहपुर व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com