LHC0088 • 2025-12-12 12:06:41 • views 512
अनूपशहर का आबादी भाग का रोड।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। शासन ने अनूपशहर में मुरादाबाद-गवां-बुलंदशहर स्टेट हाईवे-148 के आबादी के हिस्से को फोरलेन बनाने के एस्टीमेट को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
आबादी भाग में पांच किलोमीटर के टुकड़े को फोरलेन बनाने को 8.9 करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी कर दी है। प्रांतीय खंड जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करा कर आबादी हिस्से को फोरलेन बनाने का काम शुरू कर देगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिले में प्रांतीय खंड विभाग सड़क नेटवर्क को मजबूती प्रदान करने के लिए गंभीरता से काम कर रहा है। गंभीरता के सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। मुरादाबाद-गवां-बुलंदशहर स्टेट हाईवे-148 अनूपशहर के आबादी भाग से होकर निकल रहा है।
सड़क डबलेन होने के कारण कस्बे में जाम की स्थिति रहती है। प्रांतीय खंड ने पिछले दिनों ने अनूपशहर में मुरादाबाद-गवां-बुलंदशहर स्टेट हाईवे-148 के आबादी भाग के पांच किलोमीटर को फोरलेन बनाने का एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा था।
शासन ने अनूपशहर में मुरादाबाद-गवां-बुलंदशहर स्टेट हाईवे-148 के आबादी भाग के पांच किलोमीटर को फोरलेन के 25.59 करोड़ के एस्टीमेट को स्वीकृति प्रदान कर दी है। एस्टीमेट को स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही 8.9 करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें- मेरठ में एडीएम के अपशब्द बोलने पर भड़के लेखपाल, SIR का किया बहिष्कार
प्रांतीय खंड विभाग अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करा आबादी भाग के पांच किलोमीटर के टुकड़े को फोरलेन बनाने का काम शुरू करा देगा। अनूपशहर में गंगा स्नान के लिए हर अमावस्या और पूर्णिमा पर गैर प्रांतों से भी श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं।
इसके साथ ही अनूपशहर में मुरादाबाद-गवां-बुलंदशहर स्टेट हाईर्वे-148 पर वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण शहर में हर समय जाम की स्थिति रहती हैं। अभी यह डबललेन हैं। आबादी हिस्से के फोरलेन बनने से शहर को जाम से राहत मिलने के साथ ही श्रद्धालुओं और राहगीरों को भी सहूलियत होगी। यातायात को भी नई रफ्तार मिलेगी।
शासन ने अनूपशहर में मुरादाबाद-गवां-बुलंदशहर स्टेट हाईवे-148 के आबादी भाग को फोरलेन बनाने के 25.59 करोड़ के एस्टीमेट को स्वीकृति प्रदान कर दी है। 8.9 करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी कर दी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी करा जल्द ही फोरलेन बनाने का काम शुरू करा दिया जाएगा।
राहुल शर्मा, एक्सईएन प्रांतीय खंड |
|