सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। किशोरी को अचेत कर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर प्रसारित करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने के आरोपित को पुलिस को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश में लगी थी। तभी सोमवार रात 10 बजे सूचना मिली कि आरोपित प्रानपुर रोड पर छिपा हुआ है। पुलिस ने घेरेबंदी की तो उसने फायरिंग कर दी। पुलिस की फायरिंग में पैर में गोली लगी और गिर पड़ा। उसे उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया था कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को मई 2025 में गांव निजामपुर निवासी सहरोज खान बहलाकर अपने साथ ले गया। फिर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलकार पिला दिया। बेटी के अचेत होने के बाद उसे मक्का के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। कुछ दिन बीतने के बाद उसने वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। मकियों से तंग आकर बेटी ने कई बार जान देने का प्रयास किया।
सोमवार रात प्रानपुर रोड से घेरेबंदी कर पकड़ा
पुलिस आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर तलाश में जुटी थी। तभी सोमवार रात 10 बजे सूचना मिली कि आरोपित बिलासपुर रोड से प्रानपुर गांव की ओर जाने वाले रोड के पास छिपा हुआ है। पुलिस घेरेबंदी कर चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध पुलिस टीम को देखकर भागा। इस पर पुलिस ने उसका पीछा किया तो फायरिंग कर दी। पुलिस की फायरिंग में पैर में गोली लगी और गिर पड़ा। उसकी पहचान सहरोज खान निवासी निजामपुर के रूप में हुई। आरोपित के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। |
|