search
 Forgot password?
 Register now
search

Two Line shayari in Hindi | दो लाइन सैड शायरी

LHC0088 2025-10-8 01:31:54 views 1254
शायरी एक ऐसी कला है जो भावनाओं को शब्दों में पिरोती है। जब दिल की बात कहनी हो, लेकिन शब्द कम पड़ जाएं, तब Two Line shayari in Hindi सबसे असरदार ज़रिया बन जाती है। इसकी खूबसूरती यही है कि सिर्फ दो पंक्तियों में ही गहराई से प्यार, दर्द, खुशी, या तन्हाई को बयान किया जा सकता है।

आज की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में हर किसी के पास वक्त कम है, लेकिन जज़्बात उतने ही गहरे हैं। ऐसे में हिंदी में लिखी गई दो Two Line shayari इंस्टाग्राम कैप्शन, व्हाट्सएप स्टेटस, या किसी खास को भेजने के लिए एकदम परफेक्ट होती है।

इस पोस्ट में आपको मिलेंगी हर मूड की बेहतरीन दो लाइन शायरियां—प्यार भरी शायरी, दर्द भरी शायरी, मोटिवेशनल शायरी, और दोस्ती पर दो लाइन शायरी। चाहे आप किसी को इम्प्रेस करना चाहते हों या अपने जज़्बात ज़ाहिर करना चाहते हों, यहां हर एहसास के लिए कुछ खास मिलेगा।

Table of Contents [url=]Toggle[/url]

2 line shayari hindi | टू लाइन शायरी हिंदी किसी को इतना हक नहीं दिया हमने,

की कोई भी आकर हमारी जिंदगी बर्बाद कर दे तुम्हें कभी जुदा नहीं होने देंगे खुद से,

तुम देर से मिले इतना नुकसान ही काफी है [url=][/url]प्यार करो तो ऐतबार भी करों,वरना,

शक तो सब कुछ बर्बाद कर देता हैऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए,

ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाएकश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,

दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैंइश्क भी क्या अजीब बीमारी है,

ज़िंदगी है हमारी और तलब तुम्हारी हैमुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं, चाहिए,

बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिएदेख के तुम्हारे होठों का तिल,

धक-धक करता है मेरा दिलइस शहर की हवा तक हमारे खिलाफ नहीं चल सकती

तो फिर दुश्मन की हैसियत ही क्या हैकभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को,

दुनिया की हर खुसी मिले मेरी जान को


2 Line Shayari Hindi

बिछड़ कर फिर से मिलेंगे यकीन कितना था,
ख्वाब ही था मगर हसीन कितना था

थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी जरुरत हो

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,

तुमसे मिले है जबसे जी चाहता है,
की अब बिछड़ जाये सबसे

थोड़े गुस्से वाले थोड़े से नादान से,
मगर जैसे भी हो तुम मेरे हो
2 Line Shayari Hindi

भूल जाता हूँ मैं मंजिल का पता,
जब घर से तुझे याद करके निकलता हूँ जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,

ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता हैसुबह सुबह हर पहर ये काम रह गया,

इस ज़ुबान पे तेरा नाम रह गयाबहुत प्यारा लगता है मुझे हर वो पल,

जब जब सोचता हूँ तेरे साथ अपना आने वाला कलमरे तो लाखों होंगे तुझपर,

मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ


2 Line Shayari Hindi

तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए

जिसके लिए तुम जरुरी हो,
उसे कोई भी वजह तुमसे दूर नहीं कर सकती

चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से,
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से

इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो
2 Line Shayari Hindi

कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना

समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई,
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है

बस रब साथ दे वरना उसकी,
मोहब्ब्त तो हमेशा से ही मेरी हैं

मोहब्बत बेमिसाल तब होती है
जब चाहने वाला बेशुमार इज़्ज़त करे

वक्त चाहे जैसा भी हो,
तुम हाथ थामे रखना मेरी जान
2 line shayari hindi

मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगा,
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं

फिक्र तो होगी ना तुम्हारी,
इकलौती मोहब्बत हो तुम मेरी

मैं तो वक्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था,
और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो

हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है,
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है
2 Line Shayari Hindi

उस चाय के प्याले की भी क्या बात है,
जो सुबह होते ही तेरे होठो को चूम लेता है

अपना ख्याल रखा करो,
बेशक साँस तुम्हारी है पर
जान तोह हमारी है

मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से

आँखों से आँखे मिला मदहोश हो गये,
हम हमारे न रह कर उसी के हो गये

कितना चाहता हूँ तुझे मुझे बताना नही आता,
बस इतना जानता हूँ मुझे तेरे बिन रहना नही आता
2 Line Shayari Hindi

इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना
हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते थे

सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे

शौक-ऐ-नजर की खातिर चाहा था बस देखना,
बेहद ही मासूम थे वो मासूमियत से दिल में उतर गए

मेरी एक ही जान है,
और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है

गुस्से की दुकान हो आप
पर मेरी जान हो आप
Best 2 Line Shayari Hindi

सिर्फ मोहब्बत ही नहीं मुझे,
एक ख्वाइश है तेरे साथ जीने की

अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालो में खो जाना,
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाँहों में सो जाना

जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा अच्छा आपके लिए कोई नहीं हो सकता

तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से
मोहब्बत तेरी रूह से की इसलिए मांगते हैं खुदा से

दिखने में वो बहुत गरीब थी साहब पर,
उसकी हँसी किसी शहजादी से कम नहीं थी

मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप जीने,
की वजह होटों की मुस्कान हो आप

मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले

मोहब्बत तो हमेशा तुझी से रहेगी,
चाहे तुम नाराज रहो चाहे नजर अंदाज करो

तुम्हारा‬ तो गुस्सा‬ भी इतना प्यारा है की,
दिल करता है दिनभर तुम्हे तंग करता रहूँ

रिश्ता बनाया है तो निभाएंगे भी रोज,
तुमसे लड़ेंगे भी और तुम्हे मनाएंगे भी मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,

मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुमजीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ

क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ

आप सामने हो और हम हद में रहे,
मोहब्बत में कोई इतना भी शरीफ नहीं होता

तलब ये हैं कि मुझे तुम मिल जाओ,
और हसरत ये है कि हमेशा के लिए

सबसे अच्छा पल वही जो साथ तेरे गुजरा,
बाकी तो हम जिन्दगी बस जीए जा रहे थे

प्रेम की धारा, बहती है जिस दिल में,
चर्चा उसकी होती है, हर महफ़िल में

मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दुसरा नाम हो तुम

न चुरा तु मेरी नजरों को अपनी निगाहो से,
दिल सम्भलना मुश्किल है तेरी इन अदाओं से

अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत

कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना,
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी

बहुत अच्छा लगता है तुझे सताना,
और फिर प्यार से तुझे मनाना

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा

भूल जाता हूँ मैं मंजिल का पता,
जब घर से तुझे याद करके निकलता हूँ

मैं जहाँ भी देखूँ तू ही तू नजर आयें,
काश मुझे तुमसे ऐसी मोहब्बत हो जायें

मेरे दिल में आपकी तस्वीर ऐसे फस गई है,
जैसे छोटे से दरबाजे में कोई भैंस फस गई है

हज़ार बार देखकर भी जी नहीं भरता,
हर बार लगता है बस एक बार और देख लूँ

जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा

कसूर आँखों का नहीं इस दिल का है,
इश्क़ में जीने का अलग ही मजा है

मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है,
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है

यूं तो किसी चीज के मोहताज नहीं हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है

हजारों की महफ़िल है लाखो मेले है,
जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए

अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा

वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कह उनसे इश्क हुआ है

इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ
लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ कि खुद बिक जाऊं

न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश

ये जो मेरे अलावा तुम पर मरते है,
वो मर क्यों नहीं जाते

ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ

तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो

तेरे दिल में ठिकाना चाहती हूँ,
मैं कुछ लम्हे बिताना चाहती हूँ

सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है,
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं

सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं

कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है मोहब्बतें एहसास हो रहा है

राह में उनसे मुलाकात हो गई आँखों से,
आंखे मिली और दिल की बात हो गई

कितनी वाकिफ़ थी वो मेरी मोहब्बत से,
वो रो देती थी और मैं हार जाता था

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना,
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है

अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए,
दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए

मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए,
तेरा चेहरा जब नज़र आए

जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम

मुझे समझने के लिये
आपका समझदार होना ज़रूरी है

जागना भी कबूल है तेरी यादो में रात भर,
तेरे एहसासों में जो मज़ा है वो नींद में कहा

हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश है,
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनो

मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है

एहसास-ऐ-मोहब्बत के लिए बस इतना ही काफी है,
तेरे बगैर भी हम तेरे ही रहते है

वो दिन कब आएगा जब तुम कहोगे,
उठो जी चाय पी लो सुबह हो गई

सारी दुनिया से मुलाकात एक तरफ,
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ

हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश है,
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनो

जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है
उनके पीछे एक दिन क़ाफ़िला होता है

वो मोहब्बत ही क्या,
जो दिल की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए

धड़कन बढ़ ही जाती हैं मेरी,
जब तुम करीब आते हो

छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी

दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए

चले खूबसूरत गुनाह करले साथ,
दो पल का सही इश्क बेपनाह कर ले

गुस्से की दुकान हो आप,
पर मेरी जान हो आप

मोहब्बत बेमिसाल तब होती है,
जब चाहने वाला बेशुमार इज़्ज़त करे

हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा

वहाँ मोहब्बत में पन्हा मिले भी तो कैसे,
जहाँ मोहब्बत बेपनाह हो

आती मेरे कंधे तक नहीं और,
धमकी मुंह तोड़ने की देती है मैडम

दूरियों से ही एहसास होता है कि,
नज्दिकिया कितनी खास होती हैं

जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा परफैक्ट आपके लिए कोई नहीं हो सकता

मुस्कुराहट तुम्हारी होती है,
और सुकून मुझे मिलता है

जाने क्या मासूमियत है तेरे चहरे में,
आमने सामने ज्यादा छुप छुप के देखने में मज़ा आता है

तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है

अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे बोलना नहीं आता
हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं

तुझे हँसते हुए जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं

मुझे बस तू चाहिये,
ये मत पूछ क्यों चाहिए

गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे,
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं

तू देख या न देख इसका गम नही,
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही

मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला,
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला

अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं
तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं

देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी

इस जिंदगी से कोई दुश्मनी नही मेरी,
बस एक जिद है तेरे बिना एक पल नही रहना है

याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही

अब मुझे भला दुनिया से क्या मतलब,
मेरी दुनिया तो अब तुझ में समा गई है

ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है

तुझे देखकर ही मेरे दिल को चैन आता है,
मेरे इस दिल को तेरा सूरत ही भाता है

ज़िन्दगी का कोई रिमोट नहीं होता
जागो उठो और इसे खुद बदलो

सोने से पहले मेरी आखिरी सोच हो तुम,
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है

जरा सा हक़ जाताना तुम भी सिख लो,
अगर इश्क़ है तो बताना सिख लो

कभी मैंने ख़्वाब में भी नहीं सोचा था,
की तेरा मेरा साथ रहने का ख़्वाब भी सच हो जाएगा

ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है,
देखता सबको है पर ढूंढ़ता सिर्फ तुमको है

सुनो जब तुम हँसती हो न,
तब और भी प्यारी लगती हो

अपना हाथ मेरे दिल पर रख दो,
और अपना दिल मेरे नाम कर दो
Two Line shayari in Hindi Video


Read Also
[/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/whatsapp?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Ftwo-line-shayari-in-hindi%2F&linkname=Two%20Line%20shayari%20in%20Hindi%20%7C%20%E0%A4%A6%E0%A5%8B%20%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%A8%20%E0%A4%B8%E0%A5%88%E0%A4%A1%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80] [/url] [url=https://www.addtoany.com/add_to/twitter?linkurl=https%3A%2F%2Fsunoshayari.com%2Ftwo-line-shayari-in-hindi%2F&linkname=Two%20Line%20shayari%20in%20Hindi%20%7C%20%E0%A4%A6%E0%A5%8B%20%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%A8%20%E0%A4%B8%E0%A5%88%E0%A4%A1%20%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%B0%E0%A5%80],किसी को इतना हक नहीं दिया हमने,

की कोई भी आकर हमारी जिंदगी बर्बाद कर दे,तुम्हें कभी जुदा नहीं होने देंगे खुद से,

तुम देर से मिले इतना नुकसान ही काफी है, [url=][/url]प्यार करो तो ऐतबार भी करों,वरना,

शक तो सब कुछ बर्बाद कर देता हैऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए,

ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाएकश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,

दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैंइश्क भी क्या अजीब बीमारी है,

ज़िंदगी है हमारी और तलब तुम्हारी हैमुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं, चाहिए,

बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिएदेख के तुम्हारे होठों का तिल,

धक-धक करता है मेरा दिलइस शहर की हवा तक हमारे खिलाफ नहीं चल सकती

तो फिर दुश्मन की हैसियत ही क्या हैकभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को,

दुनिया की हर खुसी मिले मेरी जान को


2 Line Shayari Hindi

बिछड़ कर फिर से मिलेंगे यकीन कितना था,
ख्वाब ही था मगर हसीन कितना था

थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी जरुरत हो

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,

तुमसे मिले है जबसे जी चाहता है,
की अब बिछड़ जाये सबसे

थोड़े गुस्से वाले थोड़े से नादान से,
मगर जैसे भी हो तुम मेरे हो
2 Line Shayari Hindi

भूल जाता हूँ मैं मंजिल का पता,
जब घर से तुझे याद करके निकलता हूँ जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,

ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता हैसुबह सुबह हर पहर ये काम रह गया,

इस ज़ुबान पे तेरा नाम रह गयाबहुत प्यारा लगता है मुझे हर वो पल,

जब जब सोचता हूँ तेरे साथ अपना आने वाला कलमरे तो लाखों होंगे तुझपर,

मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ


2 Line Shayari Hindi

तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए

जिसके लिए तुम जरुरी हो,
उसे कोई भी वजह तुमसे दूर नहीं कर सकती

चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से,
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से

इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो
2 Line Shayari Hindi

कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना

समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई,
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है

बस रब साथ दे वरना उसकी,
मोहब्ब्त तो हमेशा से ही मेरी हैं

मोहब्बत बेमिसाल तब होती है
जब चाहने वाला बेशुमार इज़्ज़त करे

वक्त चाहे जैसा भी हो,
तुम हाथ थामे रखना मेरी जान
2 line shayari hindi

मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगा,
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं

फिक्र तो होगी ना तुम्हारी,
इकलौती मोहब्बत हो तुम मेरी

मैं तो वक्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था,
और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो

हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है,
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है
2 Line Shayari Hindi

उस चाय के प्याले की भी क्या बात है,
जो सुबह होते ही तेरे होठो को चूम लेता है

अपना ख्याल रखा करो,
बेशक साँस तुम्हारी है पर
जान तोह हमारी है

मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से

आँखों से आँखे मिला मदहोश हो गये,
हम हमारे न रह कर उसी के हो गये

कितना चाहता हूँ तुझे मुझे बताना नही आता,
बस इतना जानता हूँ मुझे तेरे बिन रहना नही आता
2 Line Shayari Hindi

इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना
हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते थे

सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे

शौक-ऐ-नजर की खातिर चाहा था बस देखना,
बेहद ही मासूम थे वो मासूमियत से दिल में उतर गए

मेरी एक ही जान है,
और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है

गुस्से की दुकान हो आप
पर मेरी जान हो आप
Best 2 Line Shayari Hindi

सिर्फ मोहब्बत ही नहीं मुझे,
एक ख्वाइश है तेरे साथ जीने की

अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालो में खो जाना,
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाँहों में सो जाना

जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा अच्छा आपके लिए कोई नहीं हो सकता

तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से
मोहब्बत तेरी रूह से की इसलिए मांगते हैं खुदा से

दिखने में वो बहुत गरीब थी साहब पर,
उसकी हँसी किसी शहजादी से कम नहीं थी

मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप जीने,
की वजह होटों की मुस्कान हो आप

मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले

मोहब्बत तो हमेशा तुझी से रहेगी,
चाहे तुम नाराज रहो चाहे नजर अंदाज करो

तुम्हारा‬ तो गुस्सा‬ भी इतना प्यारा है की,
दिल करता है दिनभर तुम्हे तंग करता रहूँ

रिश्ता बनाया है तो निभाएंगे भी रोज,
तुमसे लड़ेंगे भी और तुम्हे मनाएंगे भी मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,

मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुमजीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ

क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ

आप सामने हो और हम हद में रहे,
मोहब्बत में कोई इतना भी शरीफ नहीं होता

तलब ये हैं कि मुझे तुम मिल जाओ,
और हसरत ये है कि हमेशा के लिए

सबसे अच्छा पल वही जो साथ तेरे गुजरा,
बाकी तो हम जिन्दगी बस जीए जा रहे थे

प्रेम की धारा, बहती है जिस दिल में,
चर्चा उसकी होती है, हर महफ़िल में

मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दुसरा नाम हो तुम

न चुरा तु मेरी नजरों को अपनी निगाहो से,
दिल सम्भलना मुश्किल है तेरी इन अदाओं से

अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत

कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना,
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी

बहुत अच्छा लगता है तुझे सताना,
और फिर प्यार से तुझे मनाना

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा

भूल जाता हूँ मैं मंजिल का पता,
जब घर से तुझे याद करके निकलता हूँ

मैं जहाँ भी देखूँ तू ही तू नजर आयें,
काश मुझे तुमसे ऐसी मोहब्बत हो जायें

मेरे दिल में आपकी तस्वीर ऐसे फस गई है,
जैसे छोटे से दरबाजे में कोई भैंस फस गई है

हज़ार बार देखकर भी जी नहीं भरता,
हर बार लगता है बस एक बार और देख लूँ

जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा

कसूर आँखों का नहीं इस दिल का है,
इश्क़ में जीने का अलग ही मजा है

मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है,
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है

यूं तो किसी चीज के मोहताज नहीं हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है

हजारों की महफ़िल है लाखो मेले है,
जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए

अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा

वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कह उनसे इश्क हुआ है

इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ
लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ कि खुद बिक जाऊं

न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश

ये जो मेरे अलावा तुम पर मरते है,
वो मर क्यों नहीं जाते

ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ

तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो

तेरे दिल में ठिकाना चाहती हूँ,
मैं कुछ लम्हे बिताना चाहती हूँ

सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है,
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं

सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं

कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है मोहब्बतें एहसास हो रहा है

राह में उनसे मुलाकात हो गई आँखों से,
आंखे मिली और दिल की बात हो गई

कितनी वाकिफ़ थी वो मेरी मोहब्बत से,
वो रो देती थी और मैं हार जाता था

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना,
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है

अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए,
दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए

मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए,
तेरा चेहरा जब नज़र आए

जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम

मुझे समझने के लिये
आपका समझदार होना ज़रूरी है

जागना भी कबूल है तेरी यादो में रात भर,
तेरे एहसासों में जो मज़ा है वो नींद में कहा

हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश है,
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनो

मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है

एहसास-ऐ-मोहब्बत के लिए बस इतना ही काफी है,
तेरे बगैर भी हम तेरे ही रहते है

वो दिन कब आएगा जब तुम कहोगे,
उठो जी चाय पी लो सुबह हो गई

सारी दुनिया से मुलाकात एक तरफ,
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ

हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश है,
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनो

जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है
उनके पीछे एक दिन क़ाफ़िला होता है

वो मोहब्बत ही क्या,
जो दिल की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए

धड़कन बढ़ ही जाती हैं मेरी,
जब तुम करीब आते हो

छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी

दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए

चले खूबसूरत गुनाह करले साथ,
दो पल का सही इश्क बेपनाह कर ले

गुस्से की दुकान हो आप,
पर मेरी जान हो आप

मोहब्बत बेमिसाल तब होती है,
जब चाहने वाला बेशुमार इज़्ज़त करे

हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा

वहाँ मोहब्बत में पन्हा मिले भी तो कैसे,
जहाँ मोहब्बत बेपनाह हो

आती मेरे कंधे तक नहीं और,
धमकी मुंह तोड़ने की देती है मैडम

दूरियों से ही एहसास होता है कि,
नज्दिकिया कितनी खास होती हैं

जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा परफैक्ट आपके लिए कोई नहीं हो सकता

मुस्कुराहट तुम्हारी होती है,
और सुकून मुझे मिलता है

जाने क्या मासूमियत है तेरे चहरे में,
आमने सामने ज्यादा छुप छुप के देखने में मज़ा आता है

तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है

अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे बोलना नहीं आता
हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं

तुझे हँसते हुए जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं

मुझे बस तू चाहिये,
ये मत पूछ क्यों चाहिए

गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे,
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं

तू देख या न देख इसका गम नही,
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही

मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला,
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला

अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं
तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं

देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी

इस जिंदगी से कोई दुश्मनी नही मेरी,
बस एक जिद है तेरे बिना एक पल नही रहना है

याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही

अब मुझे भला दुनिया से क्या मतलब,
मेरी दुनिया तो अब तुझ में समा गई है

ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है

तुझे देखकर ही मेरे दिल को चैन आता है,
मेरे इस दिल को तेरा सूरत ही भाता है

ज़िन्दगी का कोई रिमोट नहीं होता
जागो उठो और इसे खुद बदलो

सोने से पहले मेरी आखिरी सोच हो तुम,
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है

जरा सा हक़ जाताना तुम भी सिख लो,
अगर इश्क़ है तो बताना सिख लो

कभी मैंने ख़्वाब में भी नहीं सोचा था,
की तेरा मेरा साथ रहने का ख़्वाब भी सच हो जाएगा

ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है,
देखता सबको है पर ढूंढ़ता सिर्फ तुमको है

सुनो जब तुम हँसती हो न,
तब और भी प्यारी लगती हो

अपना हाथ मेरे दिल पर रख दो,
और अपना दिल मेरे नाम कर दो
Two Line shayari in Hindi Video


Read Also
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156099

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com