search

पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज ने सुशील मोदी को बताया जननेता, कहा- भागलपुर में स्थापित होगी आदमकद प्रतिमा

LHC0088 4 day(s) ago views 220
  

पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन (फाइल फोटो)



जागरण संवाददाता, भागलपुर। गौशाला परिसर में बुधवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुशील कुमार मोदी की जयंती पखवाड़ा के अवसर पर उनके जीवन एवं व्यक्तित्व पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर की गई।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सुशील कुमार मोदी एक कुशल संगठनकर्ता और जननेता थे। उनसे हर कार्यकर्ता का आत्मीय लगाव था और हर व्यक्ति स्वयं को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करता था। उप मुख्यमंत्री के रूप में उनके योगदान को आज भी लोग स्मरण करते हैं।

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि सुशील कुमार मोदी हर सुख-दुख में कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहते थे। नगर विधायक रोहित पांडेय ने कहा कि सुशील कुमार मोदी का जीवन अनुशासन और प्रतिबद्धता का प्रतीक था। बिहार के विकास में आर्थिक नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू कर राज्य को आगे बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जिला महामंत्री योगेश पांडेय ने भी उन्हें नमन करते हुए उनसे जुड़ी स्मृतियां साझा कीं। कार्यक्रम के जिला संयोजक विनोद सिन्हा ने कहा कि सुशील कुमार मोदी सदैव कार्यकर्ताओं के दिलों में जीवित रहेंगे और उनके बताए मार्ग पर चलकर संगठन एवं समाज में सुचिता की राजनीति को मजबूत किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर सैयद शाहनवाज हुसैन ने नगर निगम के माध्यम से शहर में सुशील कुमार मोदी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव रखा और इसके लिए आवश्यक सहयोग का आग्रह किया। संगोष्ठी को भाजपा नेता अभय वर्मन, श्वेता सिंह, गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव, विजय कुशवाहा, नंद किशोर पंडित सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। मंच संचालन भाजपा नेता प्रदीप जैन ने किया।

यह भी पढ़ें- भागलपुर में स्कूल परिसर में कुत्ता घुसा तो प्रिंसिपल नपेंगे, होगी कार्रवाई; 8 सप्ताह में दुरुस्त करें व्यवस्था

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में रिजर्व में ऑटो-ई-रिक्शा चलाने को 3000 से अधिक आवेदन, 600 को ही मिलेगी अनुमति
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148496

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com