search

बर्दाश्त नहीं हुई ठंड तो तापने के लिए शराब के नशे में आग में झोंक दी बाइक, होश ठिकाने आए तो जमकर हुआ बवाल

LHC0088 4 day(s) ago views 670
  

आग से खाक हुई बाइक



संवाद सूत्र, जागरण इटावा। ऊसराहार में सर्दी से बचने के लिए दोस्तों की नासमझी भारी पड़ गई। पहले दोस्तों के बीच बैठकर शराब पी गई। सर्दी बढ़ने पर अलाव की जगह बाइक में ही आग लगा दी गई और उसी से ताप लिया गया।

पूरी रात नशे की हालत में बीत गई। सुबह जब नशा उतरा तो बाइक जलाने को लेकर दोस्तों के बीच विवाद हो गया। काफी देर तक चली पंचायत के बाद अंततः 25 हजार रुपये में समझौता तय हुआ। किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई।

ऊसराहार थाना क्षेत्र के नगला चतुर निवासी सर्वेन्द्र मंगलवार को अपनी भैंस बेंचकर घर आ रहा था, शाम के समय घर पहुचने से पहले ही उसके दोस्त संजू व ललित मिल गए। तीनों ने मिलकर पार्टी मनाने का मन बनाया जिसके बाद शराब खरीदी गई और गांव के बाहर नगला चतुर के समीप एक बंद मकान के पास शराब पी गई।

रात बढ़ने लगी तो सर्दी से तीनों ठिठुरने लगे, सर्दी बर्दाश्त नहीं हुई तो सर्वेन्द्र के दोस्त ने मकान के पास पड़े लकड़ी के ढेर पर एचडी डीलक्स बाइक को ही झोंक दिया। मकान पर रखा धान का पयार उठा लाए बाइक के ऊपर पयार डालकर आग लगा दी और तापने लगे।

जब नशा कुछ कम हुआ और आग तेज हुई तो तीनों अपने घरों में भाग गए। सुबह जब सर्वेन्द्र का नशा उतरा तो उसने मौके पर जाकर देखा तो बाइक खाक हो चुकी थी। उसने अपने दोस्त संजू व ललित को बुलाया और बाइक में जबरन आग लगाने का आरोप लगाया।

पुलिस को घटना की सूचना दी। दोनो दोस्तों ने सर्वेन्द्र को समझाया और 25 हजार रुपये में फैसला हुआ। चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह ने बताया तीनो दोस्त हैं, पहले शराब पी फिर सर्दी लगने पर तापने के लिए बाइक में आग लगा दी । अब 25 हजार में आपस में फैसला कर लिया है।

यह भी पढ़ें- कमरे में बैठी रो रही थी 2 साल की मासूम, आवाज सुनकर पहुंचे परिजन तो मंजर देख उड़ गए होश; मची चीख-पुकार
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148532

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com