search

अधूरा रह गया Tara Sutaria का प्यार, कॉन्सर्ट विवाद के कुछ दिन बाद वीर पहाड़िया संग हुआ ब्रेकअप?

cy520520 3 day(s) ago views 884
  

तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया का कथित तौर पर हुआ ब्रेकअप/ फोटो- Instagram



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तारा सुतारिया पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं, कभी अपनी फिल्म टॉक्सिक को लेकर, तो कभी वीर पहाड़िया संग अपने रोमांटिक रिलेशनशिप और एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट को लेकर।

अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कुछ महीनों की डेटिंग के बाद तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है। क्या है ये पूरा मामला, चलिए बताते हैं:
जुदा हुई तारा-सुतारिया वीर पहाड़िया की राहें?

फिल्मफेयर वेब साइट ने ये दावा किया है कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया अलग हो चुके है। कथित तौर पर दोनों ने अपने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है। हालांकि, कपल के ब्रेकअप की वजह क्या है, ये अभी तक क्लियर नहीं हुआ है। न ही तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने ब्रेकअप की खबरों के बारे में कुछ ऑफिशियल जानकारी शेयर की है। हालांकि, फैंस को हैरानी ये हो रही है कि तारा और वीर का कॉन्सर्ट विवाद के कुछ ही दिन बाद खत्म हुआ है।

यह भी पढ़ें- KISS कंट्रोवर्सी के बीच किसका कत्ल करने निकलीं Tara Sutaria? बंदूक संग एक्ट्रेस का टॉक्सिक लुक हुआ वायरल

जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि सिंगर-रैपर का बीते साल 26 दिसंबर को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में कॉन्सर्ट हुआ था, जहां तारा सुतारिया ने भी उन्हें ज्वाइन किया था। इस कॉन्सर्ट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जहां एपी ढिल्लो एक्ट्रेस को हग करके उन्हें गाल पर किस कर रहे हैं। वहीं एक और वीर पहाड़िया का रिएक्शन भी वायरल हुआ था, जिसमें वह दोनों की क्लोजनेस को देख काफी सीरियस लग रहे हैं। जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली तो वीर ने सामने आकर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड तारा को चीयर कर रहे हैं। तारा सुतारिया ने भी कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किये और इसे उनके खिलाफ नेगेटिव पब्लिसिटी बताया।

[img]https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/09/template/image/[image]---6369885-1767928783784.jfif[/img]  
कब से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं तारा-वीर?

रिपोर्ट्स के अनुसार, तारा और वीर के रिश्ते की शुरुआत बीते साल मार्च में हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और कुछ ही महीनों के बाद जुलाई में उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था। उसके बाद कपल अक्सर साथ में कोजी पिक्चर्स खिंचवाते दिखा।

  

सोशल मीडिया हो या फिर इवेंट्स, पब्लिकली उन्होंने अपने प्यार को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों की जोड़ी फैंस को भी काफी पसंद है, ऐसे में कपल के ब्रेकअप की खबर उनके चाहने वालों का दिल तोड़ सकती है। दोनों के ब्रेकअप की खबरों में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता।

यह भी पढ़ें- Tara Sutaria का वीडियो वायरल करने पर मिले 6 हजार रुपये? एक्ट्रेस ने इंफ्लुएंसर्स की लगाई क्लास
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146327

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com