गोरखपुर महोत्सव की तैयारीयों का निरीक्षण करते एडीजी अशोक मुथा जैन, मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी दीपक मीणा। डीआईजी, एस एसपी राजकरन नय्यर, व अन्य अधिकारी। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव-2026 के अंतर्गत जनपद में शूटिंग खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता की शुक्रवार से शुरुआत होगी।
शूटिंग कंपटीशन कमेटी के अध्यक्ष व सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता 9 से 11 जनवरी 2026 तक रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित वाटर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में आयोजित होगी। इसमें 10 मीटर एयर राइफल एवं 10 मीटर एयर पिस्टल की स्पर्धाएं शामिल होंगी, जिनका आयोजन पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में किया जाएगा।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को आयु एवं सेवा वर्ग के अनुसार सब-यूथ, यूथ, जूनियर, सीनियर, सीनियर मास्टर एवं पुलिस वर्ग की श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिससे सभी वर्गों के खिलाड़ियों को समान अवसर मिल सके। प्रतियोगिता के समापन के बाद 11 जनवरी को ही पदक वितरण समारोह का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- UP का नया \“गेम चेंजर\“: 700 KM लंबा गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस-वे बदलेगा इन गांवों की किस्मत, जानें कहाँ बनेगा आपका एंट्री पॉइंट
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए प्रवेश पत्र जरूरी है। इसे शहर के राजेश गन हाउस, गणेश गन हाउस, रायल गन हाउस (सभी गोलघर), काजी अमीनुल्लाह एंड सन्स बक्शीपुर तथा गोरखपुर शूटिंग एकेडमी, वाटर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स से प्राप्त किया जा सकता है। |