बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। भू-राजस्व मंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा (Bihar Deputy CM Vijay Sinha) के भागलपुर में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भूमि विवाद से जुड़े मामलों पर सख्त रुख अपनाया है। संभावित तनाव और हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए जिले के सभी थानों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।
एसएसपी हृदय कांत ने जिले के सभी 51 थानों और सहायक थानों के थानाध्यक्षों को भूमि विवाद के मामलों में एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। जमीन की नापी, घेराबंदी और बंटवारे के दौरान उत्पन्न होने वाली संभावित तनातनी को देखते हुए पुलिस को पहले से सतर्क रहने को कहा गया है।
भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें प्रतिदिन बड़ी संख्या में थानों, अंचल कार्यालयों और वरीय पुलिस अधिकारियों के पास पहुंच रही हैं। इन शिकायतों के निपटारे के लिए प्रत्येक शनिवार को सभी अंचल कार्यालयों में सुनवाई की व्यवस्था की गई है।
सुनवाई के दौरान स्थानीय थानाध्यक्षों को पुलिस बल के साथ अनिवार्य रूप से मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। विशेष परिस्थितियों में अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों को पुलिस बल के साथ उपस्थित रहने की जिम्मेदारी भी तय की गई है, ताकि किसी भी तरह की बाधा या तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न न हो।
एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि भूमि विवाद की सुनवाई, जमीन की नापी या बंटवारे के समय अक्सर दो पक्षों के बीच झड़प की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण इलाकों के थानों में ऐसे मामले अधिक सामने आ रहे हैं, जहां भू-माफिया और उनके द्वारा संचालित सिंडिकेट जमीन को विवादित बनाकर कब्जा करने का प्रयास करते हैं।
इसी को देखते हुए एसएसपी ने जिले में सक्रिय भू-माफियाओं की सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश थानाध्यक्षों को दिए हैं। इससे ऐसे दागी तत्वों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों पर समय रहते ठोस और प्रभावी कार्रवाई की जा सकेगी। |
|