search

इटावा जंक्शन समेत जिले के 5 स्टेशनों पर अब नॉन स्टाप ट्रेनों के गुजरने पर भी होगा एनाउंसमेंट, अधिकारियों ने शुरु की तैयारी

LHC0088 The day before yesterday 22:27 views 888
  



जागरण संवाददाता, इटावा। इटावा जंक्शन से बिना रुके गुजरने वाली ट्रेनों के बारे में अब जंक्शन पर रुकने वाली ट्रेनों की तरह एनाउंसमेंट कराया जाएगा। इससे न सिर्फ नान स्टाप ट्रेनों के आने से पहले यात्री सतर्क हो सकेंगे बल्कि उन्हें गुजरने वाली ट्रेनों की पूरी जानकारी भी मिल सकेगी। रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी स्टेशनों के लिए यह निर्देश जारी किए हैं। जिसके बाद स्थानीय रेलवे अधिकारी इन तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर जंक्शन पर पहले से अलर्ट स्पीकर लगे हुए हैं।

दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर कानपुर और टूंडला के बीच प्रमुख इटावा जंक्शन स्टेशन तीन ब्रांच लाइनों से जुड़ा होने से कई मायनों में महत्वपूर्ण स्टेशन है। जंक्शन से होकर प्रतिदिन 210 गाड़ियों का अप और डाउन में संचालन होता है। इनमें 84 ट्रेनों का ठहराव जंक्शन पर होता है जबकि 116 गाड़ियां बिना रुके गुजरती हैं।

अभी सिर्फ रुकने वाली गाड़ियों का कराया जाता है अनाऊंसमेंट  

अभी तक जंक्शन पर रुकने वाली गाड़ियों का एनाउंसमेंट कराया जाता था और नान स्टाप गुजरने वाली ट्रेनों के आने से पहले स्टेशन के प्लेटफार्म पर मौजूद रहने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए अलर्ट सिस्टम भी लगाया गया है जो कि नान स्टाप ट्रेन के गुजरने से पहले बजाया जाता है जिसका संकेत यात्रियों को रेल पटरी पार न करने के अलावा प्लेटफार्म से दूर रखने का संकेत देता है।

लेकिन रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक यात्री विपणन शिवेन्द्र शुक्ला ने रेलवे की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटा बढ़ने के कारण यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टि से सभी छोटे स्टेशनों पर जहां अनेक ट्रेन बिना रुके गुजरती हैं, वहां यात्रियों को सतर्क करने के लिए ट्रेनों के गुजरने से पहले पूर्व रिकार्डेड घोषणाएं अनिवार्य रुप से हिंदी और अंग्रेजी में तय संदेश को करने के निर्देश जारी किए हैं।

इसके तहत इटावा जंक्शन के साथ इटावा से संबंधित इकदिल, भरथना के साथ सराय भूपत, जसवंतनगर और बलरई स्टेशनों पर भी यह व्यवस्था की जाएगी। स्टेशन अधीक्षक पीएम मीणा ने बताया कि प्रयागराज मंडल से मिले निर्देशों के तहत नान स्टाप ट्रेनों के गुजरने से पहले रिकार्डेंड घोषणाएं कराए जाने की तैयारियां शुरू कर दी है। साफ्टवेयर मिलते ही उसे पूछताछ केंद्र पर लगे एनाउंसमेंट सिस्टम में लगवाकर शुरू करवा दिया जाएगा।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148215

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com