search

यूपी के इस जिले में बनने जा रहा रेलवे ओवर ब्रिज, 74.35 करोड़ से होगा तैयार, मिलेगी जाम से मुक्ति

deltin33 Yesterday 16:56 views 88
  



जागरण संवाददाता, हमीरपुर। हमीरपुर के सुमेरपुर के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। शासन ने सुमेरपुर-बांदा-तिंदवारी मार्ग पर कस्बा सुमेरपुर में रेलवे लाइन के ऊपर टू लेन ओवर ब्रिज बनाने की सहमति दे दी है। इसके लिए 74 करोड़ 35 लाख 15 हजार रुपये की अनुमानित लागत का प्रारंभिक आगणन महा प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज को भेजा गया है। इस ओवर ब्रिज के बनने से कस्बे में वाहनों के लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी और व्यापार में भी काफी सहूलियत मिलेगी।

सुमेरपुर कस्बे से निकलने वाली रेल लाइन जो सुमेरपुर-बांदा-तिंदवारी मार्ग से होकर गुजरती है, उसमें ट्रेनों के आवागमन के कारण मार्ग पर घंटों जाम लग जाता है। कई बार वाहनों का जाम कई किलोमीटर दूर तक फैल जाता है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों व जनपदवासियों ने इसके लिए कई बार ज्ञापन दिए, जाम आदि को लेकर शिकायत आदि करते हुए रेलवे लाइन के ऊपर ओवर ब्रिज बनवाने की मांग की थी।

इस समस्या को अनु सचिव उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण अनुभाग-11 ने महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज को अवगत कराते हुए बताया कि जनपद हमीरपुर में सुमेरपुर-बांदा-तिंदवारी मार्ग पर कस्बा सुमेरपुर में रेलवे सम्पार संख्या-31सी पर टू लेन रेल उपरिगामी सेतु की आवश्यकता है। निर्माण कार्य को वर्क प्रोग्राम में शामिल किए जाने, इसी के बाद लागत में सहभागिता और राज्य सरकार की सहमति प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।

रेल उपरिगामी सेतु एवं उसके पहुंच मार्ग के निर्माण की अवधि में बिना किसी व्यवधान के यातायात व्यवस्था बदलने के संबंध में राज्य सरकार की सहमत मिली। अब प्लान डिजाइन तथा आगणन जो सेतु तथा पहुंच मार्गों के संबंध में होंगे उन पर सहमति के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459718

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com