15 जनवरी को शेयर बाजार खुलेगा या नहीं
नई दिल्ली। नई दिल्ली। 15 जनवरी को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव हैं। ऐसे में शेयर ट्रेडर्स के मन में कंफ्यूजन है कि उस दिन शेयर बाजार में कारोबार होगा या नहीं। बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के कारण घोषित पब्लिक हॉलिडे के बावजूद 15 जनवरी 2026 को कारोबार होगा।
फिर क्या रहेगा बंद?
15 जनवरी को शेयर बाजार में ट्रेडिंग सामान्य रूप से होगी, लेकिन उस दिन को सेटलमेंट हॉलिडे के रूप में मार्क किया गया है। इससे फंड और सिक्योरिटीज सेटलमेंट की टाइमलाइन पर असर पड़ेगा। NSE ने एक ऑफिशियल सर्कुलर के जरिए कन्फर्म किया है कि 15 जनवरी 2026 को ट्रेडिंग एक्टिविटीज स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग घंटों के हिसाब से होंगी।
यह एलान महाराष्ट्र सरकार की तरफ से बड़े शहरों में नगर निगम चुनावों के कारण घोषित सार्वजनिक छुट्टी के मद्देनजर की गई है। मगर इसके बावजूद, एक्सचेंज ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स के लिए ओपन रहेगा।
सेटलमेंट हॉलिडे का क्या है मतलब?
15 जनवरी को सेटलमेंट हॉलिडे है, जिसका मतलब है कि उस दिन (T+0) किए गए ट्रांजैक्शन के लिए बैंकों और क्लियरिंग कॉर्पोरेशन के जरिए कोई क्लियरिंग या सेटलमेंट एक्टिविटी नहीं होगी। राज्य में छुट्टी की वजह से ज्यादातर फाइनेंशियल संस्थान बंद रहेंगे। इसलिए 14 जनवरी और 15 जनवरी को किए गए ट्रेड के लिए T+1 सेटलमेंट अब 16 जनवरी को होंगे।
निवेशकों पर क्या पड़ेगा असर?
रिटेल इन्वेस्टर्स ध्यान दें कि 15 जनवरी को ट्रेडिंग तो होगी, लेकिन फंड और सिक्योरिटीज के सेटलमेंट में देरी हो सकती है। बैंकिंग और सेटलमेंट हॉलिडे की वजह से इसका असर मुख्य रूप से उसी दिन फंड क्रेडिट होने या सिक्योरिटीज की डिलीवरी पर पड़ेगा।
ये भी पढ़ें - IPO News: अगले हफ्ते खुलेंगे 6 नए आईपीओ, पैसा रखें तैयार; किसका GMP मचा रहा धमाल?
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |
|