पांकी मुख्य मार्ग पर स्कॉर्पियो-बाइक की भीषण टक्कर हुई।
संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू)। पलामू जिले के पांकी मुख्य मार्ग पर रविवार की रात एक भीषण सड़क हादसे में दो परिवारों के चिराग बुझ गए।
पीपरा कोनवाई के समीप हुई इस आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई, जबकि स्कॉर्पियो चालक गंभीर रूप से घायल है। इस घटना के बाद से मृतकों के गांव नुरू में मातम पसरा हुआ है।
बाजार से लौटते वक्त हुआ हादसा
मृतकों की पहचान नुरू निवासी भरत साव (28 वर्ष) और ब्यास यादव (26 वर्ष) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, दोनों दोस्त किसी निजी काम से बाजार गए थे।
काम निपटाकर देर रात जब वे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी पीपरा कोनवाई के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और उनकी बाइक में सीधी भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर जा गिरे।
अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम गई सांसें
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस बुलाई गई और घायलों को तुरंत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) ले जाया गया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद भरत और ब्यास को मृत घोषित कर दिया।
स्कॉर्पियो चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। जैसे ही मौत की खबर मृतकों के गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल परिसर में स्वजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
पांकी थाना प्रभारी राकेश रंजन ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है।
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है कि आखिर रात के अंधेरे में यह चूक कैसे हुई। सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
सड़क सुरक्षा और रात का सफर
पांकी मुख्य मार्ग पर बढ़ती दुर्घटनाओं ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रात के समय तेज हेडलाइट्स की चकाचौंध और अनियंत्रित रफ्तार अक्सर ऐसी जानलेवा भिड़ंत का कारण बनती है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे ब्लैक स्पॉट्स पर संकेतक लगाए जाएं ताकि भविष्य में मासूम जिंदगियों को बचाया जा सके। |
|