UP RO ARO Mains Exam Date Announced
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से समीक्षा अधिकारी (RO) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) मुख्य परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर संशोधित टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। यूपीपीएससी की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक एग्जाम का आयोजन दो दिनों- 2 एवं 3 फरवरी 2026 को करवाया जायेगा। सब्जेक्ट एवं शिफ्ट वाइज पूरा शेड्यूल इस पेज से चेक कर सकते हैं।
विषय के अनुसार चेक करें पूरा शेड्यूल
यूपी आरओ एआरओ मेंस एग्जाम 2 एवं 3 फरवरी को आयोजित होगा। पहले दिन की पहली पाली में सामान्य अध्ययन (प्रारंभिक परीक्षा जैसा) पेपर का आयोजन होगा जिसके लिए टाइमिंग सुबह 9:30 से 11:30 तक रहेगी। दूसरी शिफ्ट में सेक्शन 1 में (Traditional) (Subjective) सामान्य हिंदी एवं आलेखन पेपर आयोजित होगा। इस पेपर के लिए टाइमिंग अपरान्ह 2 बजे से लेकर शाम 4:30 तक रहेगी। सेक्शन 2 में (Objective) सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण का पेपर आयोजित होगा जिसके लिए टाइमिंग सायं 4:30 इस 5 बजे तक रहेगी।
इसके अलावा 3 फरवरी को सुबह 9:30 से लेकर दोपहर 12:30 तक हिंदी निबंध परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी
मुख्य परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष हैं ऐसे में उम्मीद है कि यूपीपीएससी की ओर से एडमिट कार्ड जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। प्रवेश पत्र ऑनलाइन ही जारी किये जायेंगे, किसी भी अभ्यर्थी को डाक या अन्य माध्यम से हॉल टिकट नहीं भेजे जायेंगे।
7509 अभ्यर्थी हुए थे मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई
यूपीपीएससी की ओर से दी गई डिटेल के मुताबिक समीक्षा अधिकारी (RO) के 338 पदों के सापेक्ष 6,093 उम्मीदवार, सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के 79 पदों के सापेक्ष 1,386 और सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) के 2 पदों के सापेक्ष 30 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। आपको बता दें कि यूपी आरओ एआरओ प्रीलिम एग्जाम का आयोजन 27 जुलाई को करवाया गया था। इस भर्ती के लिए 1076004 उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवाया था। भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें- UP Police Vacancy 2026: छूट के बाद इस डेट तक जन्मे अभ्यर्थी यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन के पात्र, कैटेगरी वाइज चेक करें डिटेल |
|