अपने बचपन के हमशक्ल को देख विराट कोहली भी हैरान रह गए।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंचकूला के सेक्टर-11 स्थित सीएल चैंपियन क्रिकेट अकादमी में खेलने वाला 8 वर्षीय गौरवान्वित उत्तम रातों-रात सोशल मीडिया की सुर्खियों में छा गया। वजह है कि गौरवान्वित का चेहरा, हेयरस्टाइल और एक्सप्रेशन स्टार क्रिकेटर विराट कोहली जैसा है।
अपने बचपन के हमशक्ल को देख विराट कोहली भी हैरान रह गए। शक्ल इतनी मिलती-जुलती है कि खुद विराट ने उसे देखकर मुस्कुराते हुए बैट पर ऑटोग्राफ दिया।
गौरवान्वित पंचकूला के सेक्टर-11 में रहता है। उसके पिता सुंदर सिंह हिमाचल के बद्दी में एक दवा कंपनी में सीनियर एक्जीक्यूटिव हैं। कोच संजय शर्मा ने बताया कि जब एक विज्ञापन कंपनी ने विराट के बचपन जैसा बच्चा ढूंढने को कहा तो उन्होंने गौरवान्वित को चुना और उसका फोटो भेजा।
इसके बाद विज्ञापन कंपनी ने गौरवान्वित को परिवार के साथ वडोदरा बुलाया। यहां उनको विराट से मिलवाया गया। वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे से पहले विराट ने बच्चों के लिए ऑटोग्राफ सेशन रखा। गौरवान्वित भी पहुंचा, बैट पर ऑटोग्राफ लिया और विराट ने उसे देखकर हैरानी जताई।
जूनियर चीकू और चाइल्डहुड कोहली
सोशल मीडिया पर बच्चे को मिनी विराट, जूनियर चीकू और चाइल्डहुड कोहली कहा जा रहा है। वीडियो एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। वायरल वीडियो में विराट कोहली गौरवान्वित के बैट पर लिखते हुए दिख रहे हैं- ट्विटर पर @Trend_VKohli और @crickohlic ने शेयर किया है। |
|