search

एजुकेशन लोन में दिल्ली से आगे निकला झारखंड, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बाद डैशबोर्ड और AI चैटबोट भी लॉन्च

LHC0088 1 hour(s) ago views 850
  

मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से किया गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने का आह्वान।



राज्य ब्यूरो, रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के विद्यार्थियों से कहा है कि वे सारी चिंता छोड़कर सिर्फ पढ़ने पर दें। उनकी चिंता सरकार कर रही है।

उन्होंने रांची के खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में उपस्थित 10वीं एवं 12वीं के हजारों विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा \“\“आप सिर्फ हाथ दीजिए, हाथ पकड़कर आपको मंजिल तक पहुंचाना हमारा काम है।\“\“

हेमंत ने कहा, विद्यार्थी एक कदम आगे बढ़ाएं, सरकार उनके लिए 10 कदम आगे बढ़ाएगी। मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82वीं जयंती के अवसर पर गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के सक्रिय कार्यान्वयन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों से संवाद कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह आयोजन इसलिए किया गया है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने कहा कि कई राज्य उच्च शिक्षा के लिए लोन दे रहे हैं। लेकिन कोई तीन लाख दे रहा है तो काेई चार लाख।

ब्याज दर भी 11-12 प्रतिशत। पूरे देश में झारखंड एकमात्र राज्य है जो सबसे अधिक 15 लाख शिक्षा लोन दे रहा है, वह भी सबसे कम महज चार प्रतिशत दर पर।

यह भी कहा कि झारखंड की देखा-देखी ही भारत सरकार ने शिक्षा लोन को पांच लाख से बढ़ाकर सात लाख करने काम किया। गुरुजी स्टूडेंट कार्ड योजना के तहत 25 लाख तक लोन मिल सकता है, लेकिन उसके लिए अधिक ब्याज देना होगा।
झारखंड को अग्रणी पंक्ति में लाएं युवा

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड को अग्रणी राज्यों की पंक्ति में लाने के लिए युवाओं का सहयोग चाहिए। दिशोम गुरु एवं अन्य आंदोलकारियों की मेहनत से झारखंड राज्य तो बना, लेकिन इसे सजाने-संवारने में सभी का सहयोग जरूरी है।

झारखंड पूरे देश का पेट भरता है, सभी के घरों में रोशनी पहुंचाता है, लेकिन हम दाने-दाने के मोहताज हैं। गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का ईमानदारी से युवा लाभ उठाएं तो झारखंड को गरीबी का कलंक मिटाने में पांच-दस साल भी नहीं लगेगा।
सरकारी नौकरियों के भरोसे नहीं छोड़ सकते

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम युवाओं को सरकारी नौकरियों के भरोसे नहीं छोड़ सकते। हम युवाओं को ऐसा बनाना चाहते हैं कि कोई भी प्रतियोगिता हो, उनमें वे अव्वल रहें।

ऐसी व्यवस्था बना दी है कि डाक्टर, इंजीनियर, जज, आइएएस, आइपीएस बनने के लिए युवाओं को पैसे की चिंता करनी नहीं पड़ेगी।

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि वे यहां से हाथ में भर-भरकर गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का फार्म ले जाएं और अपने परिवार, दोस्तों को इसकी जानकारी दे।

  
आगे बढ़ने का रास्ता नहीं तो कदम भटकते देर नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवाओं के पास क्षमता की कोई कमी नहीं है। लेकिन उन्हें आगे बढ़ने का रास्ता नहीं मिले तो उन्हें भटकते देर नहीं लगेगा।

चाहे आप कितना भी होनहार हों, सही निर्णय की स्थिति में नहीं होंगे तो भविष्य अंधकार में जाने में समय नहीं लगेगा। हमारे युवा ऐसी स्थिति में न हों, इसलिए यह योजना शुरू की गई है।
डैशबोर्ड और चैटबोट का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत तैयार किए गए डैश बोर्ड का शुभारंभ किया। इस डैश बोर्ड के माध्यम से विद्यार्थी इस योजना के विभिन्न प्रविधानों तथा इसकी प्रगति की जानकारी ले सकते हैं।

सीएम ने एआइ चैटबोट का भी शुभारंभ किया। एनआइटी, जमशेदपुर के छात्रों द्वारा तैयार इस चैटबोट के माध्यम से इस योजना से संबंधित सवाल कर जवाब लिए जा सकते हैं।

एनआइटी के छात्र कौशलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, वर्तमान में इसमें हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा को ही सम्मिलित किया गया है। भविष्य में यहां के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं में भी सवाल पूछे जा सकेंगे।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148708

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com