संपर्क मार्ग पर पूरा हुआ हाइट गेज लगाने का कार्य । जागरण
जागरण संवाददाता, मेरठ। बागपत रोड से रेलवे रोड तक का सफर अब आसान हो गया है। इस क्षेत्र को जाम से निजात दिलाने के लिए सात मीटर चौड़े व 825 मीटर लंबे संपर्क मार्ग पर वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। रविवार को संपर्क मार्ग पर हाइट गेज स्थापित किए गए।
बागपत रोड व रेलवे रोड की तरफ प्रवेश द्वारों पर रविवार देर रात तक हाइट गेज (ऊंचाई अवरोधक) स्थापित करने का कार्य किया गया। हाइट गेज के स्थापित होने के बाद अब आठ फीट से ऊंचे वाहन यहां से होकर नहीं गुजरेंगे। इससे जाम नहीं लगेगा। इससे पहले संपर्क मार्ग पर सड़क के बीच व दोनों छोर पर सफेद रंग की पट्टी (लेन मार्किंग) खींच दी गई हैं।
वहीं, जैननगर आवासीय की ओर जल्द ही ग्रिल स्थापित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जिससे जैननगर की तरफ से कोई भी अपने घर या मकान का पिछला गेट खोलकर सीधे संपर्क मार्ग पर आवाजाही न कर सके।
आचार्य श्री विद्यासागर महामुनिराज के नाम पर चौराहे की मांग
संपर्क मार्ग के शुरू होने से बागपत रोड स्थित प्रवेश द्वार पर अब चौराहा बन गया है। विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ ने चौराहे के नाम आचार्यश्री विद्यासागर महामुनिराज के नाम पर रखने की मांग की है। ट्रांसपोर्टनगर निवासी संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री सुदीप जैन ने कहा कि संपर्क मार्ग के शुरू होने से इस क्षेत्र के निवासियों को बड़ी राहत मिली है। चौराहे का नामकरण होने से आचार्य श्री को क्रांतिधरा की भूमि से यह सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।
पूजन व प्रक्षाल शिविर का आयोजन
उधर, शारदा रोड स्थित महावीर जयंती भवन में विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ द्वारा लगातार 143वें रविवार को पूजन व प्रक्षाल शिविर का आयोजन किया गया। संयोजक सौरभ जैन सर्राफ ने बच्चों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि नित्य नियम पूजा के समय समुच्चय महाअर्घ्य का पाठन कर हम संपूर्ण पूजा को पूरा करते हैं।
इसके बाद ही विसर्जन पाठ किया जाता है। समुच्चय महाअर्घ्य में पांचों परमेष्ठियों, चारों अनुयोगों, सोलह कारण भावनाओं, दस लक्षण धर्म, विदेह क्षेत्र के विद्यमान बीस तीर्थंकर, नंदीश्वर द्वीप के जिनालयों, सभी तीर्थ क्षेत्र, सभी अतिशय क्षेत्रों व सप्तऋषियों का उसी दिन के मास तिथि पक्ष पर संपूर्ण महाअर्घ्य अर्पण करते हैं। देवेंद्र, विनोद, अतुल, गौरव, वैभव, सम्यक, राहुल जैन ने पूजन विधि में सहयोग किया। |