एपल ऐसा आईफोन लाने जा रहा है, जिसमें सिमकार्ड लगाने के लिए कोई स्लॉट ही नहीं होगा। यह आईफोन ई-सिम से चलेगा। एपल कंपनी आईफोन 15 सीरीज में इस फीचर को अपग्रेड कर सकते हैं। हालांकि, इस लेटेस्ट फीचर वाले फोन के लिए अभी आपको कुछ समय इंतजार करना होगा। बताया जा रहा है कि आईफोन 15 सीरीज 2023 में लॉन्च की जाएगी। बिना सिमकार्ड स्लॉट के आने वाला आईफोन 15 पहला फोन हो सकता है।
नए फोन में दो ई-सिम का इस्तेमाल होगा एपल इंक ने अपने आईफोन XR,आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स को ई-सिम के साथ लॉन्च किया था। चर्चा है कि इसके बाद अब एपल आईफोन से फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट से छुटकारा पाने का प्लान बना रहा है। एक ब्राजीलियन पब्लिकेशन ब्लॉग के मुताबिक, एपल आईफोन 2023 के प्रो मॉडल यानी आईफोन 15 प्रो में फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट नहीं होगा और कनेक्टिविटी के लिए पूरी तरह से ई-सिम टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल लंबे समय से इस पर काम कर रहा है। नए फोन में दो ई-सिम इस्तेमाल किए जा सकेंगे।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर एपल ई-सिम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है तो उस सीरीज के फोन को दुनिया के अन्य देशों में नहीं बेचा जा सकेगा। क्योंकि कई देशों में अभी ई-सिम टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करना आसान नहीं है।

क्या होता है ई-सिम भारत में रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ई-सिम का फीचर दे रहे हैं। ई-सिम को टेलीकॉम कंपनी के जरिए ओवर-द-एयर एक्टिवेट किया जाता है। ई-सिम मोबाइल फोन में लगने वाला वर्चुअल सिम होता है। यह बिल्कुल फिजिकल सिम कार्ड की तरह की काम करता है। अगर आप ई-सिम के लिए एप्लाई करते हैं तो आपको फोन में किसी प्रकार का कार्ड नहीं डालना होता है।
|