तियानजिन का झोंगशुगे बुकस्टोर (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन तकनिक और डिजाईन की क्षेत्र में काफी आगे निकल चुका है। चीन की अत्याधुनिक इमारत, जिग-जैग सड़के और मशीने तो दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच ही रहे हैं। इस सब के बीच चीनी बुकस्टोर भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए है।
उत्तरी चीन के तियानजिन में स्थित एक किताब की दुकान इतनी खूबसूरत है आने-जाने वालों का मन मोह लेती है। इस दूकान में आने वाले लोगों का स्वागत अकॉर्डियन और स्पाइरल सीढ़ी करती हैं।
इस बुकस्टोर का शानदार इंटीरियर सिर्फ किताबी कीड़ों को ही नहीं बल्कि सेल्फी लवर को भी यहां लाने को मजबूर करता है।
हैरी पॉटर के हॉगवर्ट्स से तुलना
डेटा से पता चलता है कि देश भर में हार्ड-कॉपी किताबों की बिक्री कोरोना महामारी से पहले के स्तर पर वापस नहीं आ पाई है, इसके बावजूद अधिकारी घरेलू खपत को बढ़ावा देने और ई-कॉमर्स बूम के लिए कोशिश कर रहे हैं।
फिर भी, पिछले साल जनवरी में एक पब्लिशिंग इंडस्ट्री ग्रुप के प्रमुख ने कहा कि हाल के सालों में फिजिकल किताबों की दुकानों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है। अनोखी विशेषताओं वाली किताबों की दुकानों की एक लहर सामने आई है।\“
तियानजिन का झोंगशुगे बुकस्टोर
तियानजिन का ये झोंगशुगे बुकस्टोर सितंबर 2024 में खुला था। सोशल मीडिया पर इसकी तुलना हैरी पॉटर के हॉगवर्ट्स से की जा रही है। जो भी इस बुकस्टोर पर जाता है बिना सेल्फी लिए वापस नहीं आ पाता।
इस बुकस्टोर की खूबसूरती देख टूरिस्ट सेल्फी स्टिक और ट्राइपॉड लिए यहां चले आते हैं। इसकी सेंट्रल सीढ़ियों तीन मंजिला बड़े-बड़े खंभों तक जाती हैं और छत पर मेहराब बनाती हैं। जमीन पर \“फोटो के लिए सबसे अच्छी जगह\“ लिखे हुए प्रिंट चिपकाए गए हैं।
इस वजह से आते है लोग
बीजिंग के आर्किटेक्ट झेंग शिवेई का कहना है कि चीन में कुछ बुकस्टोर अब ऐसे इंटीरियर बनाने में इन्वेस्ट कर रहे हैं जिनकी तस्वीरें ली जा सकें। पिछले जून में, नानजिंग शहर का एक बुकस्टोर भी टूरिस्ट हॉटस्पॉट बन गया था।
बाद में स्टोर में एक नोटिस लगाया गया जिसमें फ्लैश फोटोग्राफी, ट्राइपॉड, घूमने-फिरने और बिना इजाज़त के फोटो शूट पर बैन लगा दिया गया था। लोगों का कहना था कि ऐसा करने से वहां पढने के लिए आए लोगों को परेशानी होती थी।