संवाद सहयोगी, पारू। देवरिया थाना क्षेत्र के लखनौरी गांव में रविवार की शाम दो बच्चों की मां ने पति से मोबाइल फोन पर विवाद हो जाने से आक्रोशित होकर पहले अपने बेटे के दूध में जहर मिला दिया, फिर खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, पांच वर्षीय बेटी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाते हुए घटना की जानकारी अपने पड़ोसियों को दी।
लोगों ने तीनों को देवरिया चौक स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत देख डॉक्टर ने पीड़ित महिला को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, बच्चे की सेहत में सुधार होना बताया जा रहा है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतका की मां अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ देवरिया थाना पहुंच बेटी की ससुराल में हत्या कर देने की बात बताई, तो देवरिया पुलिस घटनास्थल पहुंच शव की तलाश की मगर शव बरामद नहीं किया जा सका है।
जानकारी के मुताबिक, बारह साल पूर्व वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के मलंग दिलावरपुर गांव निवासी शिवदयाल पासवान ने अपनी बेटी नीलू कुमारी की शादी देवरिया थाना क्षेत्र के लखनौरी गांव निवासी जयनारायण पासवान के पुत्र विपिन कुमार पासवान के साथ संपन्न किया था।
शादी के बाद मृतका नीलू देवी के ससुर-सास और पति तीनों दिल्ली में रहकर मजदूरी कर भरण-पोषण करता आ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच हमेशा मोबाइल फोन पर या घर आने पर विवाद होता रहता था। मृतका की मां राधा देवी ने बताया कि बीती रविवार की शाम मोबाइल फोन पर पति विपिन कुमार पासवान से विवाद हो गया, जिसकी जानकारी हमें भी फोन पर दी थी और उसके बाद उसका मोबाइल आउट ऑफ रेंज हो गया।
इलाजरत मृतका पुत्र रीधिम कुमार ने बताया कि पहले दूध में जहर की गोली मिलाकर हमें पिला दी और बाद में खुद भी पी लिया। उधर, 5 वर्षीय नीधि कुमारी को जब अनहोनी का आभास हुआ तो वो भाग निकली और घटना की जानकारी पड़ोसवालों को दी, जब कुछ लोग वहां पहुंचे तो देखा कि मां-बेटे घर में छटपटा रहे थे।
लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए देवरिया चौक स्थित एक नीजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत देख डॉक्टर ने महिला को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बेटे की सेहत में सुधार होना बताया गया जा रहा है।
मृतका की मां राधा देवी ने थाने पर बताया कि मेरे पति गुजरात में मजदूरी करते हैं, घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है, उनका कहना है कि हम आ रहे हैं तो केस मुकदमा करेंगे।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतका के मायके वालों द्वारा अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज आगे की कार्रवाई की जाएगी। |