search

JKBOSE 11th Date Sheet 2026: जम्मू-कश्मीर 11वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल जारी, यहां से चेक करें पूरा शेड्यूल

Chikheang 3 hour(s) ago views 263
  

JKBOSE 11th Exam Date 2026



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से हायर सेकेंडरी पार्ट 1 एग्जामिनेशन (11th) रेगुलर 2026 (फरवरी मार्च सेशन) जम्मू डिवीजन (समर जोन) के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जारी किया गया है। टाइम टेबल के मुताबिक परीक्षाएं 28 फरवरी से स्टार्ट होकर 4 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएंगी।
स्ट्रीम वाइज चेक करें पूरी डेट शीट

जम्मू कश्मीर बोर्ड द्वारा सभी स्ट्रीम (आर्ट्स, साइंस, होम साइंस, कॉमर्स) के लिए डेटशीट जारी की गई है। विषय के अनुसार पूरा टाइम टेबल नीचे टेबल से देख सकते हैं-
एग्जाम डेटसाइंस फैकल्टीआर्ट्स फैकल्टीहोम साइंस फैकल्टी कॉमर्स फैकल्टी
28 फरवरी 2026 फिजिक्सगृह विज्ञान (ऐच्छिक विषय), इतिहास, लोक प्रशासनसंसाधनों का प्रबंधनव्यावसायिक गणित, लोक प्रशासन
5 मार्च 2026 केमिस्ट्रीअरबी/ पेनियन/ संस्कृत/ अर्थशास्त्र ----उद्यमिता/ अर्थशास्त्र
9 मार्च 2026भूगोल भूगोल, मनोविज्ञान/ संगीत दर्शनशास्त्र/ शिक्षा ---- बिजनेस स्टडीज
12 मार्च 2026भूविज्ञान/सूक्ष्मजीवविज्ञान/ जैवप्रौद्योगिकी/ जैवरसायन विज्ञानहिंदी/ उर्दू/कश्मीरी/ डोगरल/ पंजाबी/ भोटलपारिवारिक स्वास्थ्य देखभाल और रोकथाम ----
16 मार्च 2026जनरल इंग्लिशजनरल इंग्लिशजनरल इंग्लिशजनरल इंग्लिश
24 मार्च 2026गणित, अनुप्रयुक्त गणितगणित/ अनुप्रयुक्त गणित/ समाजशास्त्र फूड साइंस ----
27 मार्च 2026जीवविज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान)/ सांख्यिकीराजनीति विज्ञान, सांख्यिकी ---- अकाउंटेंसी
30 मार्च 2026कंप्यूटर विज्ञान, सूचना, प्रथाएं, पर्यावरण विज्ञान, कार्यात्मक अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा, इस्लामी अध्ययन, वैदिक अध्ययन, बौद्ध अध्ययन, इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य प्रौद्योगिकीकंप्यूटर विज्ञान, सूचना अभ्यास, पर्यावरण विज्ञान, कार्यात्मक अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा, इस्लामी अध्ययन, वैदिक अध्ययन, बौद्ध अध्ययन यात्रा, पर्यटन और होटल प्रबंधन, अंग्रेजी साहित्य, खाद्य प्रौद्योगिकीकंप्यूटर विज्ञान, सूचना अभ्यास, पर्यावरण विज्ञान, कार्यात्मक अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा, इस्लामी अध्ययन, वैदिक अध्ययन, बौद्ध अध्ययन, यात्रा, पर्यटन और होटल प्रबंधन, खाद्य प्रौद्योगिकी
कंप्यूटर विज्ञान, सूचना अभ्यास, पर्यावरण, विज्ञान, कार्यात्मक अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षा, इस्लामी अध्ययन, वैदिक अध्ययन, बौद्ध अध्ययन, यात्रा, पर्यटन और
होटल प्रबंधन
2 अप्रैल 2026Vocational Subjects- IT & ITES/ Retail/ Seci:rity/ Healthcare/ Tourism & Hospitality/ Agriculture/ Media & Entertainment/ Beauty & Wellness/ Physical Education & Sports/ Telecommunication/ Plumbing/Electronics & Hardware/Automotive/ Apparels, Makeup & Home Furnishing/ Power ------




कैसे डाउनलोड करें टाइम टेबल

जम्मू कश्मीर 11th टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर विजिट करें। इसके बाद स्टूडेंट्स कॉर्नर में जाकर 11th डेटशीट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद Date sheet for HSP-I (Class 11th) Annual Regular, 2026 of Jammu Division(Summer Zone) पर क्लिक करें। अब पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिस पर क्लिक करके आप डेटशीट डाउनलोड कर लें। आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी टाइम टेबल पीडीएफ प्राप्त कर सकते हैं।

JKBOSE 11th Date Sheet 2026 PDF Link

यह भी पढ़ें- CBSE 12th Date Sheet 2026: सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी, जानें किस डेट में होगी किस विषय की परीक्षा
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150827

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com