दो लेन की होंगी ग्रामीण सड़कें।
राज्य ब्यूरो, पटना। Rural Roads of Bihar: बिहार की ग्रामीण सड़कें सतत विकास लक्ष्यों (SDG) को प्राप्त करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास को तीव्र गति मिली है। अब सात निश्चय-3 से ग्रामीण कार्य विभाग ग्रामीण सड़कों को चरणबद्ध तरीके से दो लेन बनाया जाएगा।
प्रखंड, अनुमंडल व जिला मुख्यालय से राज्य उच्च पथ व राष्ट्रीय उच्च पथों को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण सड़कों को चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है।
ग्रामीण सड़कों के मामले में कीर्तिमान
ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि 20 वर्षों में बिहार ने ग्रामीण सड़कों के निर्माण में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
1 लाख, 20 हजार, 876 बसावटों को संपर्कता प्रदान करते हुए कुल एक लाख, 19 हजार, 915 किमी पक्की बारहमासी सड़कों और 2750 पुलों के नेटवर्क से जोड़ा जा चुका है।
बकौल चौधरी, वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत कुल 18,166 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसकी कुल लंबाई 30,965 किमी है।
670 पुलों का कार्यादेश जारी
ग्रामीण बसावटों को सुगम एवं निर्बाध संपर्कता प्रदान करने के लिए राज्य में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना की शुरुआत की गई है।
2024-25 एवं 2025-26 में कुल 909 पुलों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें 670 पुलों के निर्माण का कार्यादेश भी जारी कर दिया गया है। जबकि 239 पुलों का निर्माण निविदा की प्रक्रिया में है। |