सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
संवाद सूत्र, जागरण, सुरीर (मथुरा)। यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरीर के समीप एक युवती को सोमवार सुबह प्रेमी युवक कार से उतार कर चला गया। युवती अपने प्रेमी युवक को घर जाने से मना कर रही थी। सुरीर थाने पहुंची युवती ने प्रेमी युवक पर पैसे और फोन छीन कर जबरन गाड़ी से उतार जाने के आरोप की शिकायत की है। पुलिस ने युवती को घर ले जाने के लिए स्वजन बुलाए हैं।
मैनपुरी की युवती का आरोप है कि प्रेम प्रसंग में उसने मैनपुरी में थाना कुर्रा क्षेत्र के एक गांव के युवक के साथ करीब छह माह पहले कोर्ट मैरिज की थी। युवक दिल्ली में चालक की नौकरी करता है, तभी से वह उसके साथ दिल्ली में पत्नी के रूप में रह रही थी। सोमवार को प्रेमी युवक अपने दोस्त की कार लेकर उसे साथ लेकर अपने घर घूमने जा रहा था।
वह प्रेमी युवक को अपने घर जाने से मना कर रही थी। इसी बात को लेकर उसका प्रेमी युवक से विवाद हो गया था। जिससे नाराज प्रेमी युवक पैसे और फोन छीन कर उसे यमुना एक्सप्रेसवे पर सुरीर के समीप तेहरा अंडरपास पुल पर कार से जबरन उतार कर चला गया। वह काफी देर प्रेमी युवक के लौटने का इंतजार करती रही, लेकिन वह लौट कर नहीं आया।
जिससे परेशान होकर उसने सुरीर थाने पहुंच कर अपने प्रेमी युवक के खिलाफ शिकायत की। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह का कहना है कि युवती के बताए नंबर पर उसके प्रेमी युवक से बात की लेकिन उसने युवती के साथ अपना कोई संबंध होने की बात से इन्कार करते हुए उसे ले जाने को आने से मना कर दिया।
वहीं युवती अपने प्रेमी युवक के साथ कथित कोर्ट मैरिज होने का साक्ष्य भी नहीं दिखा सकी। उसके स्वजन को सूचना दे दी है, जिससे युवती को उनके सिपुर्द किया जा सके। |
|