रेल लाइनों के पास पतंग उड़ानें पर सख्ती। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रेल लाइनों के पास पतंग उड़ाने वाले सावधान हो जाएं। रेलवे की ओवरहेड विद्युत लाइनों (ओएचई) से मंझा छुआ तो तेज करंट की चपेट में आ जाएंगे। रेलवे ने चेतावनी जारी कर दी है कि रेलवे की ओवरहेड विद्युत लाइनों (ओएचई) में 25,000 वोल्ट का अत्यधिक उच्च वोल्टेज प्रवाहित होता है।
पतंग की डोर इन तारों के संपर्क में आते ही जानलेवा करंट का माध्यम बन सकती है। पतंग की डोर, विशेषकर मैटेलिक मंझा, बिजली का सुचालक होता है। इससे न केवल जान जाने का खतरा रहता है, बल्कि बिजली लाइनों में खराबी आने से ट्रेनों का परिचालन भी ठप हो सकता है।
इस खतरे को देखते हुए रेलवे ने व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया है। इंटरनेट मीडिया पर संदेश प्रसारित करने के साथ-साथ रेलवे टीम पटरियों के किनारे रहने वाले लोगों को जागरूक कर रही है।
रेलवे ने ट्रैक पर बैठने, सेल्फी लेने या हेडफोन लगाकर चलने को भी सख्त प्रतिबंधित किया है। प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि त्यौहार की उमंग में लोग अक्सर सुरक्षा को नजरअंदाज कर देते हैं।
हाई वोल्टेज लाइनें इतनी शक्तिशाली हैं कि बिना छुए भी करंट की चपेट में ले सकती हैं। अभिभावकों से अपील है कि वे बच्चों को ट्रैक से दूर रखें। |