एनएफ रेलवे से शुरू होगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, कटिहार मंडल से गुजरेगी
संवाद सहयोगी, कटिहार। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफ रेलवे) के लिए जनवरी माह ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper Train) की शुरुआत एनएफ रेलवे से होने जा रही है। यह ट्रेन कामख्या-हावड़ा के बीच चलेगी जो कटिहार मंडल से गुजरेगी।
इसके साथ ही नए वर्ष के अवसर पर एनएफ रेलवे को आधे दर्जन से अधिक नई ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है, जिनका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 जनवरी को करेंगे।
एनएफ रेलवे के महाप्रबंधक चैतन्य श्रीवास्तव ने कटिहार रेलमंडल के निरीक्षण के दौरान सोमवार को कटिहार स्टेशन पर आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 17 जनवरी को मालदा और 18 जनवरी को गुवाहाटी में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें सबसे खास 17 जनवरी को कामख्या से रवाना होने वाली देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन होगी, जिसे अब तक की सबसे आधुनिक और तेज रफ्तार ट्रेन माना जा रहा है।
महाप्रबंधक ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह विश्वस्तरीय तकनीक से लैस होगी, जिसमें तेज रफ्तार के बावजूद यात्रियों को अत्यंत आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा।
उन्होंने इसकी उन्नत इंजीनियरिंग का उदाहरण देते हुए कहा कि इतनी तेज गति में भी कोच के भीतर रखा पानी का गिलास तक नहीं गिरता। इसके अलावा बेंगलुरु, मुंबई, गोमतीनगर सहित अन्य लंबी दूरी की नई ट्रेनों के परिचालन की भी जानकारी दी गई। इन ट्रेनों से पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेल संपर्क मजबूत होगा, जिससे व्यापार, पर्यटन और यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा।
निरीक्षण को लेकर संतोष जताते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि डीआरएम किरेंद्र नरह के नेतृत्व में कटिहार रेलमंडल में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। अमृत भारत योजना के तहत कटिहार मॉडल स्टेशन का नवीकरण इस वित्तीय वर्ष में पूरा होगा। कटिहार-जोगबनी डबलिंग का डीपीआर तैयार हो चुका है और इंडो-नेपाल परियोजना में भी प्रगति की उम्मीद है।
इस मौके पर डीआरएम किरेंद्र नरह, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- सिर्फ कंफर्म टिकट, VIP कल्चर भी खत्म; वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों को क्या-क्या मिलेगा?
यह भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस 52 मिनट खड़ी रही, फंस गया था लोहे का टुकड़ा; टल गया बड़ा हादसा |