चिट्टे में संलिप्त 11 पुलिसकर्मी किए बर्खास्त (प्रतिकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, धर्मशाला। हिमाचल सरकार ने चिट्टामुक्त हिमाचल अभियान के तहत चिट्टे में संलिप्त पुलिस के 11 जवानों को बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं। बर्खास्त जवानों में भारतीय द्वितीय रिजर्व वाहिनी सकोह का हेड कांस्टेबल चालक संदीप राणा भी शामिल है।
गौरतलब है कि 16 मार्च, 2025 को पालमपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के मकान में दबिश दी थी, जहां पर कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। इस दौरान आरोपी के घर में बेड से 12 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ था। उस समय पुलिस ने मकान के मालिक सहित वहां पर मौजूद अन्य लोगों पर चिट्टा प्रयोग करने व खरीद-फरोख्त करने का मामला दर्ज किया था। मकान में पुलिस ने सकोह बटालियन के हेड कांस्टेबल चालक संदीप राणा को भी पकड़ा था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टांडा (राजपुर) में कुछ लोग चिट्टे का कारोबार कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने एक किराये के मकान पर दबिश देकर 12 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। इस मामले में बंटी निवासी वार्ड-13 पालमपुर, राकेश कुमार निवासी खलेठ, रिंपु कुमार निवासी मोहरला (खेल विभाग शिमला में चालक), मनीत कुमार निवासी वार्ड दो पालमपुर, अक्षय कुमार निवासी वार्ड 13 होल्टा पालमपुर, अक्षय शर्मा निवासी तरेहल बैजनाथ और संदीप राणा निवासी चुदरेहड़ (पुलिसकर्मी) को गिरफ्तार किया था।
इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। मामले के बाद पुलिस विभाग ने संदीप राणा को निलंबित किया था और मामले की जांच करवाई जा रही है। विभागीय जांच अभी तक फाइनल नहीं हुई है। इस मामले में यह तथ्य भी सामने आया है कि कांस्टेबल भी चिट्टे का आदी है। जिस समय उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उस दिन वह बटालियन से पालमपुर गया था और बटालियन नहीं लौटा था।
निलंबित हेड कांस्टेबल संदीप राणा को नोटिस दिया था। जांच पूरी होने के बाद उसे अपनी बात रखने का एक और मौका दिया है। उसने अपना पक्ष नहीं रखा है। चालक उस मकान में मौजूद था जहां पर पुलिस ने दबिश देकर चिट्टा पकड़ा था।- डॉ. खुशहाल शर्मा, समादेशक, द्वितीय रिजर्व पुलिस वाहिनी सकोह |