search

करनाल में बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या, हाथ-पैर बांधकर घोंटा गला; CCTV कैमरे में दिख रहे दो बाइक सवार

Chikheang Yesterday 21:27 views 847
  

करनाल में बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या। सांकेतिक फोटो



संवाद सहयोगी, असंध (करनाल)। दरबारा कालोनी में बीडीपीओ ऑफिस के निकट रविवार की देर रात बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती हरिसिंह (80) और पत्नी लीला (70) की गला दबाकर हत्या कर दी। इससे पहले हत्यारों ने बुजुर्ग दंपती के हाथ-पैर और मुंह कपड़े से बांध दिए, ताकि आवाज न निकाल सके।

लूट से जोड़ने के लिए सामान को भी बिखेर दिया। हालांकि कोई भी सामान गायब नहीं है। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिए। सीआइए समेत पुलिस की चार टीमें मामले की जांच कर रही हैं। खुद एसपी नरेंद्र बिजारणिया ने घटनास्थल का मुआयना किया।

मृतक दंपती के बेटे गुलाब ने बताया कि उनके माता-पिता अपने मकान में अलग रहते थे और कबाड़ी का काम करते थे। उसका छोटा भाई बंसी साथ लगते मकान में परिवार के साथ रहता है। वे 20 साल से माता-पिता से अलग रह रहे हैं।

उसका बड़ा बेटा रोहित हर रोज सुबह दादा-दादी के पास जाता था। सोमवार को भी सुबह करीब साढ़ नौ बजे दादा-दादी के पास गया। उसने देखा कि कमरे में दोनों मृत पड़े हैं और उनके हाथ बंधे हुए हैं। दादी के मुंह से खून निकल रहा था। इसके बाद उसने चाचा बंसी को सूचना दी।

पुलिस को जानकारी दी गई। थाना प्रभारी नसीब सिंह सहित डीएसपी गोरखपाल राणा पहुंचे। सीआइए की टीमें मौके पर बुलाई गई। एफएसएल और डाग स्कवाड टीमों ने साक्ष्य जुटाए। असंध पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।  
सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे बाइक सवार दो व्यक्ति

पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। एक फुटेज में बाइक पर दो व्यक्ति आते और जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस इनके बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस को आशंका है कि यह डबल मर्डर किसी जानकार ने किया है।

इस हत्या में एक से ज्यादा आरोपित शामिल हैं। मृतकों के बेटे गुलाब ने बताया कि उसके माता-पिता बाहर बरामदे में सोते थे। उसको अंदर घसीटकर कमरे में ले जाकर हत्या की है। शवों के पास से चार गिलास भी मिले हैं, जिनमें दूध पीया हुआ है।
पुलिस की चार टीमें कर रही है जांच

दंपती की हत्या के मामले में सीआइए सहित चार टीमें जांच कर रही हैं। घर में कोई लूट नहीं हुई है। एफएसएल व डाग स्क्वाड की टीमों को भी मौके पर बुलाया गया था। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपितों को पकड़ा जाएगा।  

- गोरखपाल राणा, डीएसपी, करनाल।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150970

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com