राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग की ओर से आयोजित एआइ हेल्थ समिट में डिजिटल इंडिया कारपोरेशन ने यूपी में एआइ इकोसिस्टम को सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट सिस्टम्स कारपोरेशन लिमिटेड (यूपी डेस्को), लखनऊ के मध्य एक समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।
यह एमओयू अनुराग यादव, प्रमुख सचिव, आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार तथा अभिषेक सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंडिया एआइ मिशन के मध्य संपन्न हुआ। यह समझौता केंद्र एवं राज्य सरकार के बीच तकनीकी सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
यूपी डेस्को की प्रबंध निदेशक नेहा जैन ने कहा कि इंडिया एआइ मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में परियोजना के क्रियान्वयन के लिए आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग को नोडल विभाग तथा यूपी डेस्को को राज्य की नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है।
बताया कि उत्तर प्रदेश में कुल 65 डेटा एवं एआइ लैब स्थापित किए जाने की योजना है। लखनऊ एवं गोरखपुर स्थित एनआईईएलआईटी केंद्रों में दो डेटा एवं एआइ लैब पहले से संचालित हैं, जबकि पीलीभीत में एक डेटा एवं एआइ लैब एक उद्योग साझेदार द्वारा स्थापित की जा चुकी है। |