सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, छपरा। छपरा सदर अस्पताल में पदस्थापित एक चिकित्सा पदाधिकारी के नाम का दुरुपयोग कर मरीजों के स्वजनों से अवैध रूप से पैसे मांगने का मामला सामने आया है। इस घटना से अस्पताल प्रशासन और आम लोगों के बीच चिंता का माहौल है।
गोपालगंज जिले के कटिया थाना क्षेत्र के सुकसेंवा मिसिर निवासी सूर्यदेव प्रसाद के पुत्र तथा सदर अस्पताल के चिकित्सक डा. हरेंद्र प्रसाद ने भगवान बाजार थाना में आवेदन देकर बताया है कि कुछ असामाजिक तत्व उनके नाम का सहारा लेकर इंज्यूरी रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनवाने के नाम पर पैसों की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से न सिर्फ मरीजों के परिजनों को गुमराह किया जा रहा है, बल्कि उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर छवि को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
डा. हरेंद्र प्रसाद ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि 10 जनवरी को सुबह करीब 8:22 बजे एक मोबाइल नंबर से फोन कर उनके नाम पर इंज्यूरी रिपोर्ट लिखवाने के बदले पैसे की मांग की गई। चिकित्सक ने स्पष्ट किया कि उनका इस तरह की किसी भी अवैध वसूली से कोई संबंध नहीं है और यह पूरी तरह फर्जी और गैरकानूनी कृत्य है।
उन्होंने पुलिस से पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि चिकित्सक द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस संबंधित मोबाइल नंबर और अन्य तथ्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें- पटना में गणतंत्र दिवस पर सख्त नियम: झांकी की ऊंचाई 15 फीट से ज्यादा नहीं, कलाकार 15+ उम्र के
यह भी पढ़ें- बिहार के प्रमुख शहरों में प्रदूषण स्तर, पटना में गांधी मैदान और हाजीपुर में सबसे खराब हवा |
|