search

Karan Aujla का विदेशी हसीना संग चल रहा था एक्सट्रा मैरिटल अफेयर? अब पत्नी का आया रिएक्शन

Chikheang 3 hour(s) ago views 452
  

करण औजला पर लगे चीटिंग के आरोप तो आया पत्नी का रिएक्शन



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2026 की शुरुआत एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के लिए कुछ खास अच्छी नहीं रही है। एक तरफ जहां नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं, तो वहीं इन विवादों की आंधी में कई स्टार्स के घर भी उजड़ रहे हैं। अब इन्हीं विवादों में घिरे हैं सिंगर करण औजला, जिन पर चीटिंग के आरोप लग रहे हैं। अब इस पर आखिरकार करण औजला की पत्नी ने इस पर रिएक्ट किया है।
करण औजला का पत्नी ने दिया साथ

दरअसल करण औजला (Karan Aujla) पर एक कनाडा की रहने वाली आर्टिस्ट ने ऐसे आरोप लगाए हैं, कि उन्होंने उसके साथ धोखाधड़ी की और करण ने शादी की बात उस महिला से छुपाई और उनके साथ रिलेशनशिप में रहे। अब ये पूरा विवाद क्या है ये हम आपको आगे बताएंगे पर उससे पहले आप जान लीजिए कि पति पर चीटिंग के आरोपों के बीच करण की पत्नी (Palak Aujla) ने अपने पति का साथ दिया है।

  

करण औजला की पत्नी पलक औजला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पिक्चर शेयर की है। तस्वीर में करण और उनकी पत्नी पलक काफी रोमांटिक मूड में दिख रहे हैं। तस्वीर में पलक अपने पति करण औजला के गालों पर किस करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं तस्वीर के बैकग्राउंड में Winning Speech गाना बज रहा है। इस तस्वीर के बाद माना जा रहा है कि पलक अपने पति का साथ दे रही हैं और उन्हें फर्क नहीं पड़ता है कि उनके पति के बारे में कौन क्या कहता है।

यह भी पढ़ें- 18 में शादी, 26 में विधवा और 40 की उम्र में बेटे को दिया कंधा, पहली पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस की दर्दभरी दास्तां

  
क्या है करण औजला का विवाद?

दरअसल कनाडा बेस्ड आर्टिस्ट Ms Gori Music ने करण पर चीटिंग के आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि करण औजला ने अपनी शादी की बात उनसे छुपाई (Karan Aujla Controversy) और उनके साथ रिलेशनशिप में रहे। जब उन्हें करण की शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया और फिर करण ने कथित तौर पर उन्हें धमकियां दी।

  

इसके बाद महिला ने करण के खिलाफ सबूतों को सार्वजनिक भी किया, जिसमें चैट्स से लेकर कई और चीजें शामिल थीं। इसका एक वीडियो महिला ने इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया। हालांकि बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। अब इस पूरे विवाद के बाद सोशल मीडिया पर करण पर कई आरोप लग रहे हैं और इसी बीच करण की पत्नी ने उनका साथ दिया है।

यह भी पढ़ें- Karan Aujla को परफॉर्म करते देख स्टेज पर दौड़कर पहुंचे 71 साल के बुजुर्ग, सिंगर ने लगाया गले
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com