अमृत भारत एक्सप्रेस का गाजीपुर सहित इन स्टेशनों पर होगा ठहराव।
जागरण संवाददाता, गाजीपुर। रेलवे प्रशासन ने 15671/15672 कामख्या-रोहतक-कामख्या साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन का शुभारंभ करने का निर्णय लिया है। इस नई ट्रेन का पहला संचालन 18 जनवरी को कामख्या से 05671 कामख्या-रोहतक अमृत भारत उद्घाटन विशेष गाड़ी के रूप में किया जाएगा।
यह ट्रेन गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम सेवा है, जिसे आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। अमृत भारत एक्सप्रेस में यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को प्राथमिकता दी गई है।
ट्रेन में मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था, आरामदायक यात्रा के लिए एयर स्प्रिंग बाडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ व दिव्यांगजन-अनुकूल प्रसाधन, फायर डिटेक्शन सिस्टम, टाक-बैक यूनिट तथा आधुनिक प्रकाश व्यवस्था जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यह ट्रेन मध्यम वर्ग के यात्रियों को किफायती दरों पर प्रीमियम अनुभव देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
विशेष गाड़ी 18 जनवरी को कामख्या से 11 बजे प्रस्थान कर रंगिया, न्यू बोंगाईगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, औड़िहार और वाराणसी सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव के बाद तीसरे दिन रोहतक पहुंचेगी।
वाराणसी से यह गाड़ी दोपहर 12.05 बजे रवाना होगी। इस विशेष गाड़ी में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें शयनयान श्रेणी के आठ, साधारण द्वितीय श्रेणी के 11, दो एसएलआरडी तथा एक पेंट्रीकार शामिल है।
अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारम्भ यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से युक्त किफायती यात्रा उपलब्ध कराने की दिशा में रेलवे का महत्वपूर्ण कदम है। -अशोक कुमार, जन संपर्क अधिकारी, रेलवे। |