दिल्ली देहरादून के एलिवेटेड रोड पर हसनपुर मसूरी के पास हादसे में पलटी पड़े वाहन। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण, खेकड़ा (बागपत)। दिल्ली देहरादून के एलिवेटेड रोड पर हसनपुर मसूरी के पास कोहरे में ईंट लदे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने पर एक एक कार आठ वाहन एक दूसरे से टकरा गए। दुर्घटना में वाहनों में सवार कई मामूली रूप से घायल हुए। पुलिस ने वाहनों को हटवाकर आवागमन चालू कराया। दुर्घटनास्थल के पास एक कार भी पलटी मिली है कि पलटने का कारण पता नहीं लग सका।
रविवार सुबह छाए घने कोहरे में सुबह करीब 8:20 बजे दिल्ली देहरादून ग्रीन फिल्ड कारिडोर के एलिवेटेड रोड पर हसनपुर मसूरी के पास दुर्घटना हुई। लोनी से बागपत की तरफ जा रहे ईंट लदे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। तभी पीछे चल रहे दूसरे ट्रक को रोकने के लिए चालक ने ब्रेक लिए पर गति अधिक होने पर ट्रक आगे दौड़ते ईंट लदे ट्रक से टकराया। चालक आगे दौड़ते ट्रक को लेक फरार हुआ।
टकराए ट्रक में पीछे से आ रहे दिल्ली के प्रमोद बत्रा की कार ट्रक से टकराई। इसके बाद करीब छह वाहन आसपास में टकराते चले गए। दुर्घटना में नोएड़ा निवासी ईको चालक वेदराम, हाथरस निवासी रामनिवास के अलावा भी कई लोगों के वाहन टकराए। सवार सभी लोगों को मामूली चोटें लगी हैं। पता लगने पर पहुंची पुलिस ने सभी वाहनों को हटवाकर आवागमन सुचारू कराया।
दुर्घटनास्थल के पास एक कार भी पलटी हुई मिली, लेकिन कार कैसे पलटी और कार में कौन सवार था। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, क्योंकि कार न तो इस दुर्घटना में पलटी है और न ही पलटी हुई कार में सवार कोई व्यक्ति मौके पर मिला। पुलिस ने कार रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार से मिले नंबर पर काल की तो मालिक लेखराज निवासी चंदावली फरीदाबाद ने बताया कि यह कार उसके भाई के पास है इससे अधिक जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी।
कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि कोहरे के कारण एलिवेटेड रोड पर दुर्घटना में आठ वाहन टकराए हैं। वहीं पलटी कार के बारे में जानकारी नहीं मिली। |
|